IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों ने कई खिलाड़ियों पर मोटी रकम खर्च की, लेकिन इन खिलाड़ियों को अब तक प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल पाया है. इनमें से कई खिलाड़ी पहले भी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं.

IPL 2025: आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग है. इस लीग में खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है. हर साल होने वाली नीलामी में जब खिलाड़ी नाम देते हैं तो उन्हें उम्मीद होती है कि उन्हें कोई ना कोई टीम जरूर खरीदे. कुछ खिलाड़ी अनसोल्ड रहते हैं, इसलिए उनका आईपीएल खेलने का सपना टूट जाता है, लेकिन सबसे ज्यादा दर्द उन खिलाड़ियों को होता है जो नीलामी में बिककर भी मैच नहीं खेल पाते हैं, जी हां, आईपीएल 2025 में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन पर नीलामी में तो अच्छा पैसा खर्च किया गया, लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में एक भी मौका नहीं मिला.

आईपीएल 2025 में 5 ऐसे बदनसीब खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें टीमों ने एक भी मौका नहीं दिया. खास बात ये है कि इनमें कुछ बड़े नाम भी हैं, जिन्होंने पिछले कुछ सीजन कमाल का प्रदर्शन किया था, लेकिन इस बार वो एक मौका पाने के लिए मोहताज हैं. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन नाम शामिल हैं, जो बेंच पर बैठे-बैठे सीजन निकाल रहे हैं.

IPL 2025: इन पांच खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में नहीं मिल रही जगह

  1. टी नटराजन (T Natarajan)

बाएं हाथ के इस बॉलर को दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ में खरीदा था, लेकिन वो अभी तक बेंच पर ही हैं. उनकी जगह मोहित शर्मा और मुकेश कुमार को मौका दिया जा रहा है.

  1. लुंगी एंगीडी (Lungi Ngidi)

साउथ अफ्रीका से आने वाले इस तेज गेंदबाज पर नीलामी में आरसीबी ने 1 करोड़ रुपए खर्च किए थे, लेकिन जोश हेजलवुड के बढ़िया प्रदर्शन के कारण अब तक प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी गई है.

  1. शाहबाज अहमद (shahbaz ahmed)

बाएं हाथ के इस स्टार ऑलराउंडर को मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2.40 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था, लेकिन अब तक एक भी मौका नहीं दिया. शाहबाज अहमद इससे पहले
सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं.

  1. मुजीब उर रहमान (mujeeb ur rahman)

अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब को मुंबई टीम में जगह मिली है. उन्हें अल्लाह गजनफर का रिप्लेसमेंट चुना गया है, लेकिन अब तक मुजीब एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं. ये खिलाड़ी पंजाब किंग्स और केकेआर के लिए खेल चुका हैं.

  1. महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror)

बाएं हाथ का यह पावरहिटर इस सीजन गुजरात टाइटंस का हिस्सा है. नीलामी के दौरान जीटी ने इस खिलाड़ी को1.70 करोड़ की कीमत में अपने साथ जोड़ा था, लेकिन विनिंग कॉम्बिनेशन के चलते उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल पा रहा. ये खिलाड़ी पहले राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुका है.