IPL 2025: जिन 5 खिलाड़ियों की पुरानी टीमों ने कदर नहीं की इस सीजन उन्होंने अपने प्रदर्शन से ना सिर्फ विरोधियों के होश उड़ाए बल्कि फैंस का खूब मनोरंजन किया. इन खिलाड़ियों में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर समेत 4 विदेशी खिलाड़ियों का नाम शामिल है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में अब तक 13 मैच हो चुके हैं. इस दौरान एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी. कुछ नए खिलाड़ी डेब्यू में ही चमके जबकि कुछ पुराने खिलाड़ियों ने टीम बदलकर सुर्खियां बटोरीं. पिछले सीजन के 5 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें ऑक्शन से पहले पुरानी टीमों द्वारा रिलीज कर दिया या था, जब ये ऑक्शन में आए तो उन पर करोड़ों की बोली लगी और फिर अब ये नई टीम के लिए और भी बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं. इस लिस्ट में 4 विदेशी जबकि एक भारतीय स्टार का नाम शामिल है. आइए जानते हैं विस्तार से.

IPL 2025 में टीमें बदलने के बाद और घातक हुए ये 5 खिलाड़ी

  1. फिल साल्ट (Philip Salt)

इंग्लैंड से आने वाला यह विस्फोटक ओपनर पिछला सीजन केकेआर के लिए खेले था. 12 मैचों में लगभग 40 की औसत और 182 के शानदार स्ट्राइक-रेट से 435 रन किए थे. केकेआर को चैंपियन बनाने में अहम रोल था. इस बार मेगा ऑक्शन में उन्हें RCB ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा . अब ये खिलाड़ी आरसीबी के लिए धमाल मचा रहा है. पहले 2 मैचों में उन्होंने 56, 32 रनों की तूफानी पारी खेली. इन दोनों में आरसीबी को जीत मिली.

  1. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

पिछले सीजन अपनी कप्तानी में KKR को खिताब दिलाया था. उन्होंने बढ़िया कप्तानी के साथ बल्ले से 15 मेचों में 2 फिफ्टी के दम पर 351 रन निकले थे. हालांकि केकेआर ने उन्हें रिलीज किया था. जब अय्यर मेगा ऑक्शन में आए तो पंजाब ने उन पर 26.75 करोड़ रुपये का दांव खेला और कप्तान बना दिया. अब इस सीजन वो टीम को लगातार 2 मैच जिता चुके हैं. पहले मैच में 97 जबकि दूसरे मैच में 52 रन बनाए हैं.

  1. नूर अहमद (Noor Ahmed)

पिछले सीजन यह अफगानी लेग स्पिनर गुजरात टाइटंस का हिस्सा था. गुजरात द्वारा रिलीज किए जाने के बाद मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 10 करोड़ की बड़ी रकम में अपने साथ जोड़ा है. पहले तीन मैचों में यह बॉलर कई दिग्गज खिलाड़ियों को आउट कर चुका है. नूर ने 3 मैचों में सबसे ज्यादा 9 शिकार किए हैं. वो चेन्नई में आकर और घातक साबित हो रहे हैं. चेपॉक की पिच पर उनका जलवा दिख रहा है.

  1. मिचेल मार्श (Mitchell Marsh)

आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. वो चोट के चलते सिर्फ 4 मैच खेल सके, जिसमें 61 रन किए. फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज किया तो नीलामी में आए. ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 3,40 करोड़ में अपने साथ जोड़ा. इस टीम में आते ही मार्श और खतरनाक दिख रहे हैं. पहले तीन मैचों में अब तक वो 41.33 की औसत और 182.35 के स्ट्राइक रेट से 124 रन बना चुके हैं.

  1. मिचेल स्टार्क (mitchell starc)

ऑस्ट्रेलिया से आने वाले इस धुरंधर गेंदबाज ने पिछले सीजन केकेआर को चैंपियन बनाने में अहम रोल अदा किया था. उन्हें टीम ने 24.75 करोड़ में खरीदा था. उस सीजन स्टार्क ने 14 मैच खेलते हुए कुल 17 विकेट निकाले थे. टीम के लिए वो नॉकआउट गेम में हीरो साबित हुए थे. इसके बाद भी केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया, दिल्ली ने मेगा ऑक्शन में स्टार्क को 11.75 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा. इस टीम में आने के बाद स्टार्क पहले मैच से घातक साबित हुए हैं. अब तक हुए 2 मैचों में वो 8 विकेट ले चुके हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H