IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत आज शाम कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच से होने जा रही है। इस बड़े मुकाबले से पहले बीसीसीआई ने 20 मार्च को मुंबई में सभी कप्तानों के साथ बैठक की। इस बैठक में नए सीजन में लागू होने वाले नियमों की जानकारी दी गई। इस बार कुछ नए नियम जोड़े गए हैं, जबकि कुछ पुराने नियमों को बरकरार रखने का फैसला लिया गया है। आइए इन नियमों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

1. स्लो ओवर रेट नियम

इस सीजन में स्लो ओवर रेट के नियम में भी बदलाव किया गया है। अब कप्तान के खाते में डीमेरिट प्वाइंट जोड़े जाएंगे जिससे उनके लिए मैच बैन का खतरा कम हो जाएगा। वहीं हर चार प्वाइंट खाते में जुड़ने के बाद कप्तान की मैच फीस पर 25 से 75 फीसदी तक जुर्माना भी लगाया जा सकता है और ये प्वाइंट अगले तीन साल तक उनके खाते में जुड़ेंगे रहेंगे। पिछले सीजन में हार्दिक पांड्या पर स्लो ओवर रेट के कारण 2 मैचों का बैन लगाया गया था, लेकिन इस बार ऐसे प्रतिबंध नहीं होंगे, जिससे टीमों के कप्तान बिना किसी दबाव के खेल सकेंगे।

2. सीजन के दौरान खिलाड़ी रिप्लेसमेंट की अनुमति

पहली बार IPL में बीच सीजन के दौरान खिलाड़ी बदले जा सकेंगे। हालांकि, टीमें केवल बीसीसीआई के ‘रजिस्टर्ड अवेलेबल प्लेयर पूल’ से ही नए खिलाड़ी चुन सकेंगी। यह नियम उन टीमों के लिए फायदेमंद होगा जिनके प्रमुख खिलाड़ी चोटिल हो जाते हैं या फिर सीजन के बीच में टीम छोड़ देते हैं। इससे पहले, टीमों को केवल ऑक्शन में मिले खिलाड़ियों के साथ ही सीजन खत्म करना पड़ता था।

3. ड्रेसिंग रूम में परिवार और दोस्तों की एंट्री बैन

इस सीजन में ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के परिवार और दोस्तों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। पहले कई खिलाड़ियों के परिवार सदस्य और दोस्त ड्रेसिंग रूम तक पहुंच जाते थे, लेकिन अब यह संभव नहीं होगा। इसके अलावा, सभी खिलाड़ियों के लिए टीम बस से यात्रा करना अनिवार्य कर दिया गया है, जिससे सुरक्षा और अनुशासन को बनाए रखा जा सके। इस तरह की सख्ती पहली बार की जा रही है, जो खिलाड़ियों के प्रोफेशनल माहौल को और मजबूत बनाएगी।

4. ऑरेंज और पर्पल कैप के नए नियम

IPL 2025 में ऑरेंज और पर्पल कैप पहनने के नियमों में बदलाव किया गया है। अब जो खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन या विकेट लेगा, उसे कम से कम दो ओवर तक ऑरेंज या पर्पल कैप पहननी होगी। इससे पहले खिलाड़ी केवल कैप को सिर पर रख सकते थे, लेकिन अब इसे कुछ देर तक पहनना अनिवार्य होगा। इसके अलावा, मैच के दिन प्रैक्टिस और मुख्य मैदान पर फिटनेस टेस्ट पर भी रोक लगा दी गई है।

5. पहली बार होने जा रहा ऐसा- आखिरी पारी में दो गेंदों का यूज

IPL में पहली बार दूसरी पारी में दो नई गेंदों का इस्तेमाल किया जाएगा। यह नियम खासकर तेज गेंदबाजों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि नई गेंद से स्विंग और बाउंस बेहतर मिलेगा। मैच की दूसरी पारी के 11वें ओवर से दूसरी नई गेंद दी जाएगी, जिससे बल्लेबाजों को भी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा।

6. गेंद पर लार लगाने से बैन हटना

आईपीएल 2025 में गेंद पर लार लगाने की अनुमति फिर से दी गई है। कोविड-19 के कारण लगा प्रतिबंध अब हटा दिया गया है, जिससे गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग में मदद मिलेगी। बीसीसीआई ने कप्तानों की सहमति के बाद यह फैसला लिया, जो विश्व क्रिकेट को भी प्रभावित कर सकता है।

7. सुपर ओवर का नया नियम

पहले जब आईपीएल में मैच टाई हो जाता था, तो विजेता का फैसला सुपर ओवर से होता था। सुपर ओवर तब तक चलते रहते थे, जब तक कोई टीम जीत नहीं जाती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब सुपर ओवर की संख्या सीमित कर दी गई है। BCCI चाहता है कि सुपर ओवर शुरू होने के एक घंटे के अंदर मैच का नतीजा आ जाए। इसका मतलब है कि अब अनगिनत सुपर ओवर नहीं होंगे।

पहला सुपर ओवर मैच टाई होने के 10 मिनट के भीतर शुरू होगा और टाई होने पर अगला सुपर ओवर 5 मिनट बाद खेला जाएगा। अगर 1 घंटे में नतीजा नहीं आता, तो अंतिम सुपर ओवर का ऐलान मैच रेफरी करेगा। मैच के दौरान खिलाड़ियों को मिली वॉर्निंग और अतिरिक्त समय को सुपर ओवर में भी गिना जाएगा।

इम्पैक्ट प्लेयर नियम रहेगा बरकरार

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 के सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लागू किया गया था, जिसमें टीमों को उनकी प्लेइंग 11 में मुकाबले के बीच एक बदलाव करने की छूट मिली थी, जिसमें वह किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम का हिस्सा बना सकते हैं। इस नियम के तहत कप्तान को टॉस के समय अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान करने के साथ 5 और खिलाड़ियों के नाम भी देने होते हैं जिनमें से किसी एक को वह इम्पैक्ट प्लेयर के जरिए प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाएंगे। अब तक आईसीसी ने इस नियम को इंटरनेशनल क्रिकेट में लागू नहीं किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H