IPL 2025: आरसीबी के लिए खुशखबरी है. टीम के 7 विदेशी खिलाड़ी बचे हुए मैचों में जलवा दिखाएंगे. जो खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ चुके हैं या जुड़ने वाले हैं, उनके नाम सामने आए गए हैं. आइए जानते हैं नीचे…
IPL 2025: आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों से पहले आरसीबी के लिए गुड न्यूज आई है. 1 हफ्ते के लिए जब 18वां सीजन रद्द हुआ तो विदेशी खिलाड़ी वापस लौट गए थे. पहले खबरें आई थी कि उनकी वापसी पर संदेह है. कुछ खिलाड़ियों ने आने से मना भी कर दिया था, लेकिन अब इस टीम के लिए गुड न्यूज आई है. टीम के लिए इस सीजन कमाल करने वाले लगभग सभी विदेशी प्लेयर्स वापस लौट रहे हैं. इनमें से कुछ प्लेऑफ के दौरान वापस लौट जाएंगे, जबकि कुछ पूरे सीजन उपलब्ध रहेंगे. इस लिस्ट में टीम का सबसे बड़ा मैच विनर यानी जोश हेजलवुड भी शामिल हैं, जिनकी वापसी अब संभव लग रही है. आइए जानते हैं कौन-कौन से खिलाड़ी इस टीम को वापस ज्वाइन करने वाले हैं.
दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया गया था. अब नए शेड्यूल के अनुसार, 17 मई से बचे हुए मैच होने वाले हैं. 3 जून को फाइनल रखा गया है. इस सीजन विराट कोहली की टीम आरसीबी ने रजत पाटीदार की कप्तानी में कमाल का प्रदर्शन किया. वो इस वक्त प्लेऑफ में जाने से एक जीत दूर है. प्वाइंट टेबल में 11 मैचों में 8 जीत के साथ उसके पास 16 अंक हैं. वो दूसरे नंबर पर काबिज है. इस टीम को खिताब दिलाने के लिए 7 विदेशी खिलाड़ी वापस लौट रहे हैं.
RCB के लिए कौन-कौन आ रहा?
- रोमारियो शेफर्ड
- लियाम लिविंगस्टोन
- जोश हेजलवुड
- . जैकब बेथल
- लुंगी एनगिडी
- फिल साल्ट
- टिम डेविड
ये 2 खिलाड़ी वापस भी लौटेंगे
कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो प्लेऑफ के दौरान वापस स्वदेश लौट सकते हैं. इनमें बाएं हाथ के स्टार ऑलराउंडर जैकब बेथेल का नाम है. जिन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए इंग्लैंड की व्हाइट-बॉल टीम में जगह मिली है. वो आरसीबी के लिए अगले 2 मैच खेलेंगे, जो केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होना है. इसके बाद वो घर लौट जाएंगे. उनके अलावा लुंगी एनगिडी भी 25 मई के बाद स्वदेश लौटेंगे. उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में जगह मिली है. वो टीम के लिए आखिरी लीग स्टेज मैच नहीं खेलेंगे.
IPL 2025 के लिए RCB Team
रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड और नुवान तुषारा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें