IPL 2025, VIRAT KOHLI: विराट कोहली ने आईपीएल में वो सब कुछ हासिल किया है, जो एक खिलाड़ी चाहता है. उन्हें पैसा, शोहरत और सफलता सबकुछ मिला, लेकिन अभी भी ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा ही है. इस बार वो उसे पूरा करना चाहेंगे.

IPL 2025, VIRAT KOHLI:  इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शुरू होने में अब 2 दिन बचे हैं. 22 मार्च से आईपीएल 2025 का आगाज होगा. ईडन गार्डन में पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा. इस मैच में विराट कोहली पर सबकी नजर रहेगी. वो पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरेंगे. कोहली ने इस लीग में वैसे तो सब कुछ हासिल किया है. उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए, लोगों से बहुत प्यार पाया. खास बात ये है कि कोहली आईपीएल के इतिहास में सचिन तेंदुलकर और जसप्रीत बुमराह के बाद सिर्फ तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अब तक सिर्फ एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं. वो साल 2008 से ही RCB का हिस्सा हैं.

विराट कोहली को आईपीएल इतिहास का किंग कहा जाए तो गलत नहीं होगा. उनके नाम सबसे ज्यादा रन हैं. लगभग हर सीजन उनका बल्ला चलता आया है. इस खिलाड़ी की एक झलक के लिए फैंस बेताब रहे हैं. आरसीबी की फैन फालोइंग में विराट एक बड़ा किरदार हैं. विराट ने इस लीग में सबकुछ हासिल किया है, बात चाहे रनों की हो रिकॉर्ड्स की या फिर अवॉर्ड्स की, विराट का नाम हर जगह रहता है.

क्या है विराट का सबसे बड़ा सपना?

इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली चैंपियन बन चुके हैं. लेकिन आईपीएल में उनका सबसे बड़ा सपना अभी भी अधूरा है, ये सपना कुछ और नहीं बल्कि ट्रॉफी जीतना है. विराट कोहली के कप्तान रहते आरसीबी ने तीन बार फाइनल में जगह बनाई, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पायी. इस बार किंग कोहली अपने इस सपने को पूरा करने के लिए मैदान में उतरेंगे. वो बतौर बल्लेबाज यह सीजन खेल रहे हैं, क्योंकि आरसीबी ने रजत पाटीदार को कप्तान बनाया है.

विराट कोहली का आईपीएल करियर

मैच- 252
रन- 8004
हाई स्कोर- 113
शतक-8
फिफ्टी- 55

बतौर कप्तान विराट का आईपीएल में रिकॉर्ड

मैच- 140
जीते- 66
हारे- 70

विराट कोहली: उम्र और अनुभव से भूख नहीं हुई कम

विराट कोहली  पहले के मुकाबले अब मैदान पर कम आक्रामक नजर आते हैं. शतक के बाद उनका सेलिब्रेशन शांत दिखता है. हालांकि कोहली मानते हैं कि अभी भी उनमें सफलता और उत्कृष्टता की भूख बरकरार है. हाल ही में आरसीबी शिखर सम्मेलन में कोहली ने कहा कि उनकी भावनाएं अब शांत हो गई हैं, लेकिन उनकी प्रतिस्पर्धी भावना अब भी मजबूत है.

‘अब मैं अपने मन में आक्रामक रहता हूं’ (IPL 2025)

कोहली ने कहा था ‘अब चीजें मेरे साथ स्वाभाविक रूप से हो रही हैं. मेरी आक्रामकता भले ही कम हो गई हो, लेकिन प्रतिस्पर्धा का स्तर वैसा ही है. बहुत से लोग समझ नहीं पाते कि बिना आक्रामकता दिखाए भी आप उतने ही प्रतिस्पर्धी हो सकते हैं. अब मैं अपने मन में आक्रामक रहता हूं, लेकिन हर बार इसे निराशा में व्यक्त करने की जरूरत नहीं पड़ती.’