IPL 2025, CSK vs RCB: आईपीएल 2025 में आज यानी 3 मई के मैच में विराट कोहली और एमएस धोनी दोनों पर नजरें रहेंगी, क्योंकि यह मुकाबला रिकॉर्ड्स की बारिश के लिए तैयार है.

IPL 2025, CSK vs RCB: आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला बेहद खास होने वाला है. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी की टीमें आमने-सामने होंगी. इस सीजन ये आखिरी बार है जब एमएस धोनी और विराट कोहली आमने-सामने होंगे, क्योंकि अब लीग स्टेज आखिरी पड़ाव पर है. चेन्नई की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई है, जबकि आरसीबी रेस में प्रवल दावेदार है. यह मुकाबले विराट कोहली और एमएस धोनी के लिए बेहद खास रहने वाला है. दोनों के पास बढ़िया रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. आइए जानते हैं..

दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम IPL इतिहास में कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं. अब वह एक और बड़ी उपलब्धि के करीब हैं. आज, 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में कोहली के पास डेविड वॉर्नर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा.

IPL में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल डेविड वॉर्नर के नाम है. वॉर्नर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 26 पारियों में 1134 रन बनाए हैं. इस रिकॉर्ड को तोड़ने से विराट 51 रन दूर हैं. अब तक उन्होंने चेन्नई के खिलाफ 34 मैचों में 1084 रन बनाए हैं, अगर आज उनका बल्ला चलता है, तो वॉर्नर का रिकॉर्ड टूटना तय है.

IPL में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन किसने बनाए?

  1. डेविड वॉर्नर – 1134 रन (पंजाब किंग्स के खिलाफ)
  2. विराट कोहली- 1130 रन (दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ)
  3. विराट कोहली – 1104 रन (पंजाब किंग्स के खिलाफ)
  4. डेविड वॉर्नर- 1093 रन (केकेआर के खिलाफ)
  5. विराट कोहली- 1084 रन (CSK के खिलाफ)
  6. रोहित शर्मा- 1083 रन (केकेआर के खिलाफ)

चेन्नई के खिलाफ 1100 रन पूरे कर सकते हैं विराट

विराट कोहली IPL में दो बार 1100+ रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. उन्होंने यह कारनामा दिल्ली और पंजाब के खिलाफ किया है. अब चेन्नई के खिलाफ 1100 रन पूरे करने के लिए उन्हें सिर्फ 16 रनों की जरूरत है.

धोनी छक्कों की फिफ्टी से एक कदम दूर

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी RCB के खिलाफ 49 छक्के लगा चुके हैं. अगर आज धोनी एक और छक्का लगाते हैं, तो वह इस टीम के खिलाफ छक्कों की फिफ्टी लगाने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे. चेन्नई के खिलाफ सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है, जिन्होंने 55 सिक्स जमाए थे.

RCB के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी

  1. डेविड वॉर्नर- 55 छक्के
  2. एमएस धोनी – 49 छक्के
  3. केएल राहुल – 43 छक्के
  4. आंद्रे रसेल – 38 छक्के
  5. रोहित शर्मा – 38 छक्के

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H