IPL 2025: आईपीएल से पहले 3 टीमों के लिए गुड न्यूज मिल सकती है. टीम के स्टार गेंदबाज चोट से रिकवरी कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जल्द ही यह खिलाड़ी मैदान पर नजर आएंगे.

IPL 2025: क्रिकेट फैंस तैयार हो जाइए, क्योंकि आईपीएल 2025 का रोमांच आने वाला है. आज से ठीक 7 दिन बाद 18वें सीजन का आगाज होगा. 22 तारीख को पहला मुकाबला खेला जाना है, जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ रहे हैं. इस बार 10 में 5 टीमों ने कप्तान बदले हैं. टूर्नामेंट से पहले 3 टीमों मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है.
इन तीनों टीमों के 5 स्टार खिलाड़ी इंजरी के बाद वापसी के लिए तैयार हैं, हालांकि, अभी उन्हें BCCI के नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) से फिटनेस क्लीयरेंस का इंतजार है. अब देखना होगा कि यह खिलाड़ी कितने जल्द टीम से जुड़ पाते हैं. खास बात ये है कि इसमें जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार का नाम भी शामिल है, जो मुंबई इंडियंस के लीड बॉलर हैं.
- जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस)
जसप्रीत बुमराह को सिडनी टेस्ट के दौरान कमर की स्ट्रेस इंजरी ने परेशान किया था, जिसके बाद से ही वो मैदान से बाहर हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में भी बुमराह नहीं खेल पाए. फिलहाल वो
बेंगलुरु में BCCI की देखरेख में रिहैब कर रहे हैं. खबर है कि जल्द ही वो मुंबई इंडियंस के कैंप से जुड़ सकते हैं, लेकिन शुरुआती दो मैचों में नहीं खेलेंगे. उनकी वापसी 29 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में हो सकती है.
- संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स)
संजू सैमसन भी चोट से वापसी करने जा रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में उंगली फ्रैक्चर हुई थी, जिसके बाद उन्होंने रिहैब किया और बैटिंग के लिए फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है, लेकिन अभी विकेटकीपिंग के लिए टेस्ट बाकी हैं. 23 मार्च को राजस्थान का पहला मैच है, अगर कीपिंग टेस्ट पास नहीं हुआ, तो उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग कर सकते हैं.
- मयंक यादव- कमर की स्ट्रेस इंजरी से जूझ रहे हैं. मयंक ने अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाभ भारत के लिए डेब्यू किया था तभी से वो मैदान से बाहर हैं. उन्हें पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी थी, मयंक इन दिनों बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में फिर से गेंदबाजी शुरू कर चुके हैं, हालांकि उनकी वापसी की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि NCA की तरफ से क्लीयरेंस मिलते ही वो मैदान पर लौटेंगे.
- आवेश खान- दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज घुटने की कार्टिलेज इंजरी से परेशान है. आवेश को रणजी ट्रॉफी के दौरान यह चोट लगी थी. उम्मीद है कि आवेश जल्द ही टीम से जुड़ेंगे. फिलहाल वो NCA में रिहैब कर रहे हैं, उन्हें गेंदबाजी करने के लिए हरी झंडी मिलने का इतंजार है.
- मोहसिन खान- बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का चोटों से पुराना नाता रहा है. उन्होंने LSG का कैंप ज्वाइन कर लिया है, लेकिन गेंदबाजी करने के लिए हरी झंडी मिलने का इंतजार है. मोहसिन ने पिछला मैच विजय हजारे ट्रॉफी में खेला, लेकिन तब से मैदान से बाहर हैं.
क्लीयरेंस का इंतजार कर रहे यह खिलाड़ी
चोट से परेशान इन सभी 5 खिलाड़ियों की फिटनेस पर NCA की नजर है. क्लीयरेंस मिलने के बाद ये खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए मैदान पर उतरेंगे. फैंस को उम्मीद है कि ये खिलाड़ी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें