Tom Banton: County Championship 2025 में इंग्लैंड के बल्लेबाज टॉम बैंटन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहने वाले इस खिलाड़ी ने 344 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया है.

Tom Banton: इन दिनों भारत में आईपीएल 2025 की धूम है. सभी फैंस 18वें सीजन के रोमांच में डूबे हुए हैं. इस बीच इंग्लैंड की सरजमीं पर एक खिलाड़ी ने बल्ले से तबाही मचाई और 344 रन ठोक इतिहास रच दिया. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि दाएं हाथ के टॉम बैंटन हैं, जिन्होंने समरसेट की तरफ से खेलते हुए वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ नाबाद 344 रन की ऐतिहासिक पारी खेली.

टॉम बैंटन आईपीएल 2025 के ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस के साथ उतरे थे, लेकिन उन्हें किसी भी टीम ने भाव नहीं दिया. वो अनसोल्ड रहे थे, लेकिन अब घरेलू क्रिकेट में तबाही मचाकर उन्होंने सबका ध्यान खींचा है.

लैंगर और विव रिचर्ड्स का रिकॉर्ड टूटा

टॉम बैंटन ने जस्टिन लैंगर का 2006 में बनाया 342 रन का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसके अलावा उन्होंने विवियन रिचर्ड्स के 1985 में बनाए गए 322 रन के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया. अब टॉम बैंटन समरसेट के लइए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने समरसेट के 150 साल के इतिहास को बदलकर रख दिया. उनसे पहले इस टीम के लिए कोई भी खिलाड़ी रनों के इस आंकड़े तक नहीं पहुंचा था.

समरसेट के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज

  • टॉम बैंटन – 344* बनाम वॉर्सेस्टरशायर (2025)
  • जस्टिन लैंगर – 342 बनाम सरे (2006)
  • विव रिचर्ड्स – 322 बनाम वारविकशायर (1985)
  • जस्टिन लैंगर – 315 बनाम मिडलसेक्स (2007)

8 घंटे बल्लेबाजी की (IPL, Tom Banton)

टॉम बैंटन ने 381 गेंदों में 344 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 53 चौके और 1 छक्का लगाया. उन्होंने करीब 8 घंटे बल्लेबाजी की और दिन की आखिरी गेंद पर चौका मारकर रिकॉर्ड अपने नाम किया.

सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी टूटा

टॉम बैंटन और जेम्स रेव ने मिलकर 371 रन की साझेदारी की. यह समरसेट की इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई. इससे पहले यह रिकॉर्ड 2005 में 320 रन की साझेदारी का था, जो जॉन फ्रांसिस और इयान ब्लैकवेल ने बनाया था.

381 गेंदों का सामाना किया, अभी भी नाबाद हैं

काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन वन 2025 के तहत खेले जा रहे मैच में टॉम बैंटन ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 381 गेंदों पर 344 रन बनाए हैं. वो 53 चौके और 1 छक्का लगाकर नाबाद हैं. इस खिलाड़ी ने 496 मिनट बैटिंग की है. अब तीसरे दिन बैंटन अपनी इस पारी को और आगे बढ़ाएंगे. इस बल्लेबाज की कोशिश होगी कि 400 रनों का आंकड़ा पार किया जाएगा. इस मुकाबले में वॉर्सेस्टरशायर की टीम पहली पारी में 154 रनों पर सिमट गई थी.