Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस ने कई अनजान खिलाड़ियों को पहचान दी और उन्हें क्रिकेट की ऊंचाइयों तक पहुंचाया. हार्दिक, बुमराह, तिलक वर्मा और नेहल वढेरा जैसे खिलाड़ियों की सफलता इस बात का सबूत है कि MI सिर्फ एक टीम नहीं, बल्कि एक क्रिकेट अकादमी भी है.

Mumbai Indians: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. मैच दर मैच इस सीजन का रोमांच बढ़ता जा रहा है. अब तक खेले गए 13 मैचों में कई नए खिलाड़ियों ने कमाल किया है. सबसे ज्यादा चर्चा मुंबई इंडियंस के 2 नए खिलाड़ियों की है, जिन्होंने इस सीजन फ्रेंचाइजी के लिए ड्रीम डेब्यू किया और अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. मुंबई इस लीग के सबसे सफल टीमों में शुमार है, वो सिर्फ ट्रॉफी जीतने नहीं बल्कि नए टैलेंट को निखारने के लिए पहचानी जाती है. इस टीम ने 2008 से लेकर अब हर सीजन एक ना एक नया सितारा खोजा, जिसने आगे चलते अपनी अलग पहचान बनाई. इनमें से कई खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा बने और आज भी जलवा बरकरार है.

आईपीएल 2025 में मुंबई ने विग्नेश पुथुर और अश्विनी कुमार को खोजा. इन दोनों ने डेब्यू मैच में ही अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा दिया. पुथुर ने जहां चेन्नई के खिलाफ 3 शिकार किए थे ,वहीं अश्विनी कुमार ने केकेआर के खिलाफ ड्रीम डेब्यू करते हुए 4 विकेट लेकर मुंबई को मैच जिताया. इनसे पहले यह टीम कई खिलाड़ियों को खोजकर स्टार बना चुकी है.

नई प्रतिभाओं को खोजती है मुंबई इंडियंस

आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस (MI) न सिर्फ खिताब जीतने के लिए मशहूर है, बल्कि नई प्रतिभाओं को खोजने के लिए भी जानी जाती है. इस सीजन MI की स्काउटिंग टीम ने 2 शानदार खिलाड़ियों को खाजा है. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में, जिन्हें MI ने पहचान दिलाई.

  1. हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या

हार्दिक पांड्या को 2015 में मात्र 10,000 डॉलर में खरीदा गया था. MI स्काउट्स ने उन्हें बड़ौदा के स्थानीय टूर्नामेंट में खेलते हुए देखा था और वहीं से पिक कर लिया. इसके बाद हार्दिक ने 2015, 2017, 2019 और 2020 में मुंबई को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई. वो आज टीम इंडिया के हीरो हैं. क्रुणाल पांड्या 2016 में MI से जुड़े और 2019 के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे. क्रिकेट में इन दोनों भाइयों की जोड़ी बहुत ज्यादा फेमस है.

  1. जसप्रीत बुमराह

साल 2013 में MI ने जसप्रीत बुमराह को मौका दिया था, जिन्होंने डेब्यू मैच में ही 3 विकेट (3/32) लिए थे. आज यह खिलाड़ी दुनिया का नंबर 1 बॉलर है. बुमराह के आगे कई बल्लेबाज बैटिंग करने डरते हैं. तीनों फॉर्मेट में बुमराह भारतीय टीम के मैच विनर प्लेयर हैं.

  1. तिलक वर्मा

साल 2022 में MI से जुड़े, फिर शानदार प्रदर्शन कर इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया.
अब वह टी20 टीम का नियमित हिस्सा बन चुके हैं और भविष्य में भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल सकते हैं. बाएं हाथ का यह खिलाड़ी हैदारबाद से आता है. तिलक मुंबई टीम का अहम हिस्सा हैं, उन्हें फ्रेंचाइजी ने इस सीजन रिटेन किया था.

  1. नेहल वढेरा

साल 2023 में बाएं हाथ का यह ऑलराउंडर MI से जुड़ा था. डेब्यू सीजन में उन्होंने 16 पारियों में 350 रन बनाए थे. नेहल युवराज सिंह की तरह छक्के लगाने की क्षमता के लिए पहचाने जाते हैं. इस सीजन वो पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं. उन्हें पंजाब ने 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था.

  1. विग्नेश पुथुर

बाएं हाथ के स्पिनर MI स्काउट्स को केरल क्रिकेट लीग में मिले. जब उन्हें मौका मिला तो इस युा स्पिनर ने CSK के खिलाफ डेब्यू मैच में 3 विकेट लिए और हीरो बनकर सामने आए. डेब्यू मैच में विग्नेश ने ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुड्डा का शिकार करके अपने इरादे साफ कर दिए. फिर दूसरे मैच में उन्होंने 1 शिकार किया.

  1. अश्विनी कुमार

पंजाब के तेज गेंदबाज को 2024 में MI स्टाफ ने शेर ए पंजाब टी20 ट्रॉफी से खोजा. सिर्फ 2 घरेलू मैच खेलने वाले अश्विनी को आईपीएल 2025 में डेब्यू का मौका दिया और उन्होंने पहली गेंद पर विकेट लेकर सनसनी मचा दी. इस बॉलर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट किया और फिर 4 विकेट लेकर मुंबई की जीत के हीरो बने.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H