IPL 2025: आईपीएल में विराट कोहली ने छक्के लगाने के मामले में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिससे रोहित और धोनी के काफी दूर हैं.

IPL 2025: जब भी भारतीय क्रिकेट में सिक्स हिटर की बात होती है रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गजों का नाम पहले आता है. वहीं विदेशी खिलाड़ियों में क्रिस गेल और एबी डीविलियर्स आद आते हैं, लेकिन आईपीएल में रियल सिक्सर किंग विराट कोहली हैं. यह बात सुनने में थोड़ी अजीब है, लेकिन हकीकत ये है कि विराट ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जो आईपीएल इतिहास में सबसे खास और सबसे जुदा है. आखिर विराट ने ऐसा कर दिया, आइए जानते हैं.

दरअसल, आईपीएल 2025 के 52वें मुकबले में आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 2 रनों से रोमांचक जीत हासिल की. इस जीत में विराट कोहली ने बल्ले से अहम रोल अदा किया. उन्होंने 33 गेंदों पर 5 चौके और इतने ही छक्के लगाकर 62 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इन 5 छक्कों के दम पर विराट ने आरसीबी के लिए 300 छक्के पूरे कर लिए.

ऐसा करने वाले पहले और इकलौते खिलाड़ी बने विराट

विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में एक ही टीम यानी आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा सिक्स जमाने वाले बैटर बन गए हैं. उनके पहले कोई भी बल्लेबाज इस आकंड़े तक नहीं पहुंच सका था. इसलिए यह एक खास रिकॉर्ड है.

क्रिस गेल और रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

आईपीएल में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में क्रिस गेल नंबर एक पर हैं. उन्होंने आरसीबी के लिए 263 छक्के लगाए हैं और वह इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. वहीं रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए 262 छक्के लगाए हैं. पोलार्ड ने मुंबई के लिए 258, जबकि धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 257 छक्के लगाए हैं.

आईपीएल में किसी टीम के लिए सबसे ज़्यादा छक्के

301 – विराट कोहली (RCB)
263 – क्रिस गेल (RCB)
262 – रोहित शर्मा (MI)
258 – कीरोन पोलार्ड (MI)
257 – एमएस धोनी (CSK)

एक मैदान पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 152 छक्के लगाए हैं. वो एक मैदान पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर बन गए हैं. क्रिस गेल 151 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. वहीं एलेक्स हेल्स ने नॉटिंघम के मैदान पर 135 सिक्स मारे हैं. रोहित शर्मा ने वानखेड़े में 122 छक्के उड़ाए हैं.

आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 1146 रन बनाकर इस सूची में शीर्ष पर हैं. उन्होंने यह कारनामा 33 पारियों में किया है. इस सीजन कोहली अब तक 11 मैचों की 11 पारियों में 63.12 की औसत से 505 रन बना चुके हैं. उनके बल्ले से 44 चौके और 18 छक्के निकले. कोहली ने पिछले सीजन ऑरेंज कैप जीता था और इस बार भी वो इस रेस में फिलहाल सबसे आगे हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H