Virat Kohli IPL 2025 Record: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आज सीजन के 37वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को उसी के होम ग्राउंड पर 7 विकेट से मात देकर पिछले मैच की हार का बदला ले लिया है। इस मैच में स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने नाबाद 73 रन की मैच विनिंग पारी खेली। इसी के साथ कोहली ने दिग्गज बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर को पछाड़ते हुए एक और नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। कौन सा है वो कीर्तिमान ? आइए विस्तार से जानते हैं।
बता दें कि विराट कोहली अब आईपीएल में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। पहले सीज़न से आरसीबी का हिस्सा रहे विराट ने लीग में अब तक 67 बार 50 से ज़्यादा स्कोर बनाया है। इससे पहले डेविड वॉर्नर ने 66 बार 50 से ज़्यादा स्कोर किया था।
कोहली ने लीग में अब तक 260 मैच खेले हैं और 252 पारियों में 39.25 की औसत और 132.28 की स्ट्राइक रेट से 8321 रन बनाए हैं। विराट ने लीग में अब तक 8 शतक भी लगाए हैं। आईपीएल में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 113 रन है।
आईपीएल में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़
- 67 बार: विराट कोहली (8 शतक)
- 66 बार: डेविड वॉर्नर (4 शतक)
- 53 बार: शिखर धवन (2 शतक)
- 45 बार: रोहित शर्मा (2 शतक)
- 43 बार: केएल राहुल (4 शतक)
- 43 बार: एबी डिविलियर्स (3 शतक)
मैच में क्या हुआ?
गौरतलब है कि इस मैच में बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 157 रन बनाए। जवाब में बेंगलुरु ने 18.5 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
विराट कोहली 73 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, देवदत्त पडिक्कल ने 61 रन बनाए। इस जीत के साथ बेंगलुरु की टीम 10 अंक लेकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, पंजाब की टीम चौथे स्थान पर लुढ़क गई है। उसके भी 10 अंक हैं। पंजाब ने अब तक आठ में से पांच मैच जीते हैं और तीन में हार का सामना करना पड़ा है। अब अगले मैच में RCB का सामना बेंगलुरु में 24 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स से होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें