How Can Unsold Players Play in IPL 2025: सऊदी अरब के जेद्दा में बीते 24 और 25 नवंबर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था. इस ऑक्शन में सभी टीमों ने कुल 182 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा, जबकि 395 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे. इन खिलाड़ियों में पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर और शार्दुल ठाकुर समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है. इन खिलाड़ियों के अनसोल्ड होने से उनके फैंस काफी निराश हो गए थे, लेकिन अब उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जिसके मुताबिक, एक खास नियम के तहत इन अनसोल्ड खिलाड़ियों को आईपीएल 2025 में खेलने का मौका मिल सकता है. कौन सा है वो नियम आइये विस्तार से जानते है.
आईपीएल के नियमों के मुताबिक, मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ी आईपीएल 2025 में खेल सकते हैं, लेकिन यह तब हो सकता है जब कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है. ऐसे में फ्रेंचाइजी उस खिलाड़ी की जगह पूल में अनसोल्ड खिलाड़ियों में से किसी एक को शामिल कर सकती है. इसे इंजरी रिप्लेसमेंट कहा जाता है. हालांकि इसमें एक पेंच है. दरअसल कोई खिलाड़ी तब ही टीम में शामिल होगा, जब चोटिल खिलाड़ी की कीमत उसकी बेस प्राइज से ज्यादा होगी.
इसे एक उदाहरण की सहायता से समझाइए – मेगा ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. ऐसे में उन्हें तभी चुना जा सकता है, जब चोटिल खिलाड़ी की कीमत 2 करोड़ रुपये या इससे ज्यादा हो.
पृथ्वी शॉ
25 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए रिटेन नहीं किया था. वहीं आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भी किसी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा. जबकि उनका बेस प्राइस सिर्फ 75 लाख रुपये था. पृथ्वी शॉ ने 2018 से 2024 तक 79 आईपीएल मैच खेले हैं. इन 79 आईपीएल मैचों में उन्होंने 147.5 की स्ट्राइक रेट से 1892 रन बनाए हैं. जिसमें 14 अर्धशतक शामिल हैं.
डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए रिटेन नहीं किया. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भी किसी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा. जबकि उनका बेस प्राइस सिर्फ 2 करोड़ रुपये था. डेविड वॉर्नर ने 2009 से 2024 तक 184 आईपीएल मैच खेले हैं. इन 184 आईपीएल मैचों में उन्होंने 139.8 की स्ट्राइक रेट से 6565 रन बनाए हैं. जिसमें 4 शतक और 62 अर्धशतक शामिल हैं.
शार्दुल ठाकुर
लॉर्ड शार्दुल के नाम से मशहूर हो चुके शार्दुल ठाकुर को आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रिटेन नहीं किया, इसके बाद आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भी किसी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा. जबकि उनका बेस प्राइस सिर्फ 2 करोड़ रुपये था.
शार्दुल ठाकुर ने साल 2015 में अपने IPL करियर की शुरुआत की थी, तब से साल 2024 तक उन्होनें 95 आईपीएल मैच खेले हैं. इन 95 आईपीएल मैचों में उन्होंने 9.22 की इकॉनमी से 94 विकेट लिए हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें