IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए मेगा ऑक्शन होना है. इस बार ऑक्शन में टीमें राइट टू मैच (RTM) कार्ड का यूज कर पाएंगी. इस नियम की वजह से आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन और भी रोमांचक होने वाला है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 की तैयारी तेज है. 31 अक्टूबर तक सभी टीमें अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर देंगी. इस सीजन बहुत कुछ नया दिखने वाला है. मेगा ऑक्शन में कई स्टार दिखेंगे.  BCCI की तरफ से जारी किए गए नए रिटेंशन नियमों में कोई भी टीम अधिकतम 6 खिलाड़ी रिटेन कर सकती है. अगर कोई टीम 6 प्लेयर्स को रिटेन करती है तो वो मेगा ऑक्शन के दौरान 1 राइट टू मैच कार्ड भी यूज कर सकती है. आखिर यह आरटीएम क्या है और कैसे काम करेगा, चलिए विस्तार से समझ लेते हैं.

IPL 2025: 2017 बाद लौटा राइट टू मैच (RTM) नियम

राइट टू मैच नियम पहली बार 2017 में लागू किया गया था, लेकिन इसे 2022 के मेगा ऑक्शन में हटा दिया गया था. अब इसे फिर से लागू किया गया है. यह नियम फ्रेंचाइजी को उस खिलाड़ी को वापस खरीदने का मौका देता है, जिसे उन्होंने हाल ही में रिलीज किया है.

RTM नियम कैसे काम करता है?

रिलीज होने के बाद जब कोई खिलाड़ी नीलामी में जाता है, तो कई टीमें उपर बोली लगाती हैं. बोली लगने के बाद रिलीज करने वाली टीम से पूछा जाता है कि क्या वो इस खिलाड़ी के लिएRTM का यूज करना चाहती हैं? अगर पुरानी टीमि RTM का यूज करती है तो उसे उस प्लेयर पर नीलामी में लगाई गई आखिरी बोली के जितने पैसे देने पड़ते हैं. वहीं अगर पुरानी टीम RTM का उपयोग नहीं करती तो आखिरी बोली लगाने वाली टीम उस खिलाड़ी को खरीद लेती है.

उदाहरण के लिए ऐसे समझें?

मान लीजिए गुजरात टाइटन्स ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को रिटेन नहीं किया. जब वो नीलामी में आए तो चेन्नई सुपर किंग्स ने उन पर 10 करोड़ रुपये की बोली लगाई. इस कंडीशन में गुजरात को RTM का विकल्प मिलेगा, यदि वे हां करते हैं तो चेन्नई को आखिरी बोली लगाने का मौका मिलेगा. मान लीजिए चेन्नई 15 करोड़ रुपये की बोली लगाती है तो गुजरात को भी उसी राशि में शमी को वापस खरीदना होगा. अगर गुजरात ऐसा करने से मना कर देती है तो शमी CSK का हिस्सा हो जाएंगे.

IPL 2025: खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात

RTM नियम के चलते नीलामी में आने वाले खिलाड़ियों की कीमत बढ़ सकती है. क्योंकि जब पुरानी और नई फ्रेंचाइजी के बीच खिलाड़ी को खरीदने की होड़ होगी तो खिलाड़ियों को मोटी रकम मिल सकती है. इस बार केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिखर धवन, फाफ डु प्लेसिस, एडिन मार्करम जैसे स्टार ऑक्शन में दिख सकते हैं.