Kaun Hai Aniket Verma, IPL 2025: आईपीएल 2025 के 10वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ। विशाखापत्तनम में खेले गए इस मुकाबले में SRH के फैंस उम्मीद कर रहे थे कि ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा बल्ले से जलवा दिखाएंगे। लेकिन फैंस को निराशा हाथ लगी। लेकिन मध्य प्रदेश के भोपाल के खिलाड़ी अनिकेत वर्मा ने इस मैच में मानो भौकाल मचा दिया। 23 वर्षीय इस खिलाड़ी ने छक्कों की मानो प्रदर्शनी लगा दी।
अनिकेत वर्मा ने कर दी छक्कों की बारिश
बता दें जब अनिकेत शर्मा क्रीज पर बैटिंग करने आए तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम संकट में थी। ट्रेविस हेड भी 22 रन बनाकर आउट हो गए और SRH ने महज 37 रनों पर 4 विकेट खो दिए थे। इसके बाद अनिकेत ने अपनी काबिलियत का परिचय दिया और धमाकेदार बैटिंग कर सनसनी मचा दी। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 41 गेंदों पर 74 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए। हालांकि यह मैच दिल्ली की टीम ने जीत लिया, लेकिन युवा बल्लेबाज अनिकेत ने सभी का दिल जीत लिया।
कौन हैं अनिकेत वर्मा?
अनिकेत वर्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। वह यहां झांसी से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने मात्र तीन साल की उम्र में अपनी मां को खो दिया। इसके बाद चाचा अमित वर्मा ने उनका पालन-पोषण किया। क्रिकेट के प्रति लगाव उनके चाचा की ही देन है। अनिकेत ने रेलवे यूथ क्रिकेट क्लब में अपने हुनर को मांजा। इसके बाद वह अंकुर एकेडमी में ज्योतिप्रकाश त्यागी के पास पहुंचे। फिलहाल वर्मा फेथ क्रिकेट क्लब में ट्रेनिंग करते हैं। घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद स्कॉउट्स की निगाह उनके ऊपर गई। अनिकेत की जिंदगी का सबसे बड़ा लम्हा मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में आया।
मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में छोड़ी छाप
23 वर्षीय अनिकेत वर्मा ने 2024 में हुए मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। शानदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने छह पारियों में 273 रन बनाए, जिसमें 32 गेंदों पर एक धमाकेदार शतक और 25 छक्के शामिल हैं। इस दमदार प्रदर्शन के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने उन्हें ट्रायल के लिए बुलाया। अनिकेत वर्मा ने ट्रायल में भी आक्रामक बैटिंग कर SRH के सपोर्ट स्टाफ का दिल जीत लिया। आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में फ्रैंचाइजी ने बिना किसी हिचकिचाहट के उन्हें 30 लाख रुपये में खरीद लिया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें