IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद को जिस बात का डर था वही हुआ. फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में जिस ऑलराउंडर पर 1 करोड़ की बोली लगाई थी वो पूरे सीजन से बाहर हो गया है. जिसके बाद टीम को मजबूरी में एक नए खिलाड़ी को स्क्वाड में जोड़ना पड़ा.
IPL 2025: 22 मार्च से आईपीएल 2025 का आगाज होने वाला है. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद को एक बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के ऑलराउंडर ब्रायडन कार्स चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर को टीम में शामिल किया गया है.आईपीएल के सोशल मीडिया हैंडल पर यह जानकारी शेयर की गई है.
काव्या मारन की टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने वियान मुल्डर को 75 लाख रुपये में टीम में शामिल किया है, जबकि कार्स को 2024 के मेगा ऑक्शन में 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में खरीदा गया था. इस बदलाव से सनराइजर्स को 25 लाख रुपये का फायदा हुआ है. उम्मीद थी कि कार्स गेंद और बल्ले से कमाल दिखाएंगे, लेकिन वो टूर्नामेंट से पहले ही ‘धोखा’ दे गए. हालांकि अब देखना होगा कि उनके रिप्लेसमेंट वियान मुल्डर टीम के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं.
वियान मुल्डर का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर कैसा है?
मुल्डर ने 18 टेस्ट, 25 वनडे और 11 टी20 मैच खेले हैं. वहीं ओवरऑल 128 टी20 मैचों में 2172 रन और 67 विकेट का रिकॉर्ड .इस खिलाड़ी ने 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ ईस्ट लंदन में वनडे डेब्यू किया था. अब वो आईपीएल में हैदराबाद के लिए जलवा दिखाएंगे.
ब्रायडन कार्स को कैसा लगी थी चोट?
ब्रायडन कार्स चोट से जूझ रहे हैं. उन्हें इसी साल फरवरी में चोट लगी थी. चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान उनकी चोट गंभीर हो गई, लिहाजा वो इस टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए. इससे पहले उन्हें भारत दौरे पर चोट के चलते अंतिम दो वनडे मैचों से बाहर किया गया था.
सनराइजर्स का पहला मुकाबला
सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेलेगी. देखना होगा कि पहले मैच में पैट कमिंस की कप्तानी में यह टीम किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरती है. इस बार टीम ने ईशान किशन को भी अपने साथ जोड़ा था, जो ऑप ऑर्डर में तूफानी बैटिंग करते दिख सकते हैं.
IPL 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ऐसी है
पैट कमिंस (कप्तान) अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, इशान किशन, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, अथर्व ताइदे, अभिनव मनोहर, ब्रायडन कार्से, कामिंडु मेंडिस , अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें