IPL 2026 Mini Auction: अबू धाबी के एतिहाद एरीना में हुई IPL 2026 की मिनी नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों ने धूम मचा दी। टीमों ने दिल खोलकर बोली लगाई और युवा से लेकर अनुभवी खिलाड़ियों को रिकॉर्ड कीमतों में खरीदा। खासतौर पर अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर बड़ी रकम खर्च हुई।

बता दें कि नीलामी में सबसे ज्यादा चर्चा प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा की हो रही है, जिन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स ने रिकार्ड प्राइज में अपने साथ जोड़ा। यह दोनों अब इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। इनके अलावा कई भारतीय खिलाड़ी है, जिनपर टीमों ने जमकर पैसा बहाया। आइए उन 10 भारतीय खिलाड़ियों के बारे जानते है जिन पर सबसे ज्यादा बोली लगी।

रैंकखिलाड़ीटीमकीमत (₹)स्थिति
1प्रशांत वीरCSK14.20 करोड़Uncapped Indian
2कार्तिक शर्माCSK14.20 करोड़Uncapped Indian
3आकिब नबीDC8.40 करोड़Uncapped Indian
4रवि बिश्नोईRR7.20 करोड़Capped Indian
5वेंकटेश अय्यरRCB7 करोड़Capped Indian
6मंगेश यादवRCB5.20 करोड़Capped Indian
7राहुल चहरCSK5.20 करोड़Capped Indian
8सुशांत मिश्राRR90 लाखUncapped Indian
9पृथ्वी शॉDC75 लाखCapped Indian
10कुलदीप सेनRR75 लाखUncapped Indian

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H