IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के लिए 16 दिसंबर को होने वाला मिनी ऑक्शन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बेहद अहम रहने वाला है. डिफेंडिंग चैंपियन Royal Challengers Bengaluru इस बार मजबूत कोर के साथ नीलामी में उतर रही है. आइए जानते हैं वो किन खिलाड़ियों को टारगेट कर सकती है.

IPL 2026 Auction: इन दिनों आईपीएल 2026 को लेकर माहौल गर्म है. 16 दिसंबर को मिनी ऑक्शन होगा. सभी टीमें तैयारी में जुटी हैं. हर टीम अपने बजट के अनुसार, एक प्लान के साथ नीलामी की टेबल पर होगी. यहां हम बात करेंगे पिछले सीजन चैंपियन बना आरसीबी की. आरसीबी ने 18 साल में पहली बार खिताब जीता था और अब वो उसे डिफेंड करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. मैदान में उतरने से पहले वो नीलामी की जंग जीतना चाहेगी.

रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी के पास पर्स में कुल 16.40 करोड़ रुपये हैं और उसे इतने पैसों में 8 खिलाड़ी खरीदना है. इनमें 2 विदेशी खिलाड़ियों की जगह खाली है. पिछले सीजन खिताब जीतने के बाद RCB की रणनीति बड़े नामों से ज्यादा सही बैकअप तैयार करने पर टिकी होगी.

इन गेंदबाजों पर बोली लगा सकती है आरसीबी

आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड की फिटनेस चिंता का विषय रही है. इसलिए ये टीम नीलामी में एक विदेशी तेज गेंदबाज को तलाश करेगी, जो हेजलवुड का बैकअप बन सकता है. वो हेजलवुड की तरह नई गेंद से असरदार हो सके. भले ही टीम के पास नुवान थुशारा मौजूद हैं, लेकिन अनुभव और निरंतरता के लिहाज से एक और पेसर जरूरी माना जा रहा है. इसलिए टीम नीलामी के दौरान लुंगी एनगिडी, अल्जारी जोसेफ, तस्कीन अहमद और स्पेंसर जॉनसन जैसे नामों पर बोली लगा सकती है.

IPL 2026 Auction: आरसीबी की नजर इन बैटर्स पर

आरसीबी ने मयंक अग्रवाल, मनोज भंडागे और स्वास्तिक चिकारा को रिलीज कर दिया था. इसिलए उसके पास भारतीय बल्लेबाजों का बैकअप सीमित हो गया है. यही वजह है कि टीम घरेलू क्रिकेट बल्लेबाजों पर भी नजर डालेगी, जो जरूरत पड़ने पर प्लेइंग इलेवन में तुरंत फिट हो सकें. इनमें सबसे आगे नाम सरफराज खान और दीपक हुड्डा का है. यह दोनों इस भूमिका के लिए बेस्ट विकल्प मने जा रहे हैं.

आईपीएल 2026 की नीलामी में आरसीबी के टारगेट पर 6 खिलाड़ी

जिन 6 खिलाड़ियों को आरसीबी टारगेट कर सकती है, उनमें लुंगी एनगिडी, अल्जारी जोसेफ, तस्कीन अहमद, स्पेंसर जॉनसन, सरफराज खान, दीपक हुडा का नाम शामिल है.

आईपीएल 2026 के लिए आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11

आरसीबी का स्क्वाड देखें तो समझ आता है कि उसके पास सबसे मजबूत कोर है. टआरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन पहले से काफी संतुलित नजर आ ररही है. अगले सीजन यानी आईपीएल 2026 में फिल सॉल्ट और विराट कोहली ओपनिंग में दम देंगे, जबकि कप्तान रजत पाटीदार, देवदत्त पडिक्कल और टिम डेविड मिडिल ऑर्डर को संभालते दिखेंग. वहीं ऑलराउंड डिपार्टमेंट में क्रुणाल पंड्या और रोमारियो शेफर्ड जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो अकेले के दम पर मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं. वहीं गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल जैसे नाम हैं, लेकिन यहीं RCB को सबसे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.

आरसीबी नीलामी में क्या करना चाहेगी?

16.40 करोड़ के पर्स के साथ RCB के पास ज्यादा विकल्प हैं, लेकिन टीम बेतहाशा बोली लगाने के बजाय संतुलित खरीदारी करना चाहेगी. उसका टारगेट साफ है कि मजबूत कोर को बरकरार रखते हुए चोट या खराब फॉर्म की स्थिति में भरोसेमंद विकल्प तैयार करना. आरसीबी के पास रसिख डार, अभिनंदन सिंह, स्वप्निल सिंह, जैकब बेथेल, नुवान तुषारा जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं.