IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन की तैयारी पूरी है. आईपीएल 2026 के लिए 16 दिसंबर को नीलामी होना है, जिसका काउंटडाउन शुरू हो चुका है. अब सिर्फ 4 दिन बचे हैं. मिनी ऑक्शन की रुआत उसी रोमांचक पल से होगी, जिसका इंतजार हर बार फैंस और टीमों को रहता है. जी हैं, सेट 1 में शामिल खिलाड़ियों पर सबसे पहले बोली लगती है. 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाली इस नीलामी में पहला हथौड़ा जिन 6 खिलाड़ियों के नाम पर गिरेगा वो सभी बल्लेबाज हैं और कैप्ड खिलाड़ी हैं.

सेट 1 में शामिल खिलाड़ी या तो अपने नाम से सुर्खियों में रहते हैं या फिर हालिया प्रदर्शन से. यही वजह है कि सेट-1 हमेशा सबसे चर्चा में रहता है और इस बार भी सेट 1 में शामिल खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हो सकती है. इस बार सेट 1 में कुल 6 खिलाड़ी हैं. इनमें से 2 भारतीय हैं, जबकि 4 विदेशी स्टार हैं.
आईपीएल 2026 के लिए पहले सेट में शामिल हैं यह 6 स्टार

- कैमरून ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया)
आईपीएल 2026 के लिए होने वाली नीलामी की शुरुआत सेट-1 से होने जा रही है. इसमें पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन का है, जिन्होंने इस बार खुद को केवल बल्लेबाज के रूप में रजिस्टर कराया है. तीन साल पहले 17.50 करोड़ में बिकने वाले ग्रीन चोट के चलते पिछली नीलामी से बाहर थे. वो इस दफा 2 करोड़ के बेस प्राइस पर ऑक्शन में आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि वे एक बार फिर सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं.

- जेक फ्रेज़र-मैकगर्क (ऑस्ट्रेलिया)
सेट 1 में दूसरा नाम है युवा सनसनी जेक फ्रेज़र–मैकगर्क का. दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिलीज किए जाने के बाद ये बल्लेबाज 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरेगा. दाएं हाथ के मैकगर्क अपनी पावर-हिटिंग क्षमता के कारण पूरी दुनिया में चर्चित हैं. वो किसी भी टीम के लिए एक तूफानी ओपनर की कमी पूरी करते हैं. यही वजह है कि नीलामी में उन पर बड़ी बोली लग सकती है.

- डेवन कॉन्वे (न्यूजीलैंड)
सेट 1 में तीसरे नंबर पर आते हैं न्यूजीलैंड के भरोसेमंद बल्लेबाज डेवन कॉन्वे. चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें रिलीज किया है और 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ वे नीलामी में हैं. हालांकि खराब फॉर्म चिंता का विषय है, लेकिन उनकी क्लास को देखते हुए कोई टीम मौका दे सकती है.

- सरफराज खान (भारत)
सेट 1 में चौथा नाम है भारतीय घरेलू क्रिकेट के दमदार बल्लेबाज सरफराज खान का. पिछले ऑक्शन में वो अनसोल्ड थे, लेकिन घरेलू क्रिकेट में रनों की बारिश करने के बाद वो फिर से नीलामी में आ रहे हैं. 75 लाख के बेस प्राइस के साथ मैदान में हैं, अब देखना होगा कि क्या इस बार उन्हें खरीदार मिलेगा?

- डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका)
सेट 1 में पांचवें नंबर पर हैं साउथ अफ्रीका के अनुभवी फिनिशर डेविड मिलर. लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिलीज किया और अब वे 2 करोड़ बेस प्राइस के साथ वापस मैदान में हैं. इस स्टार के पास आईपीएल का बढ़िया अनुभव है. वो अकेले के दम पर मैच पलटने की क्षमता रखते हैं, उन पर भले ही भारी बोली की उम्मीद न हो, लेकिन खरीदार मिलने की संभावना काफी ज्यादा है.

- पृथ्वी शॉ (भारत)
सेट-1 का आखिरी नाम है भारत के विस्फोटक ओपनर पृथ्वी शॉ का. पिछले मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे शॉ इस बार 75 लाख के बेस प्राइस पर उपलब्ध हैं. हालिया फॉर्म बढ़िया है. यही वजह है कि उनके पीछे कई टीमें भाग सकती हैं. शॉ खासकर कोलकाता नाइट राइडर्स की नजर में होंगे, क्योंकि केकेआर को एक विस्फोटक ओपनर की तलाश है, जिसमें शॉ फिट बैठकते हैं.
आईपीएल 2026 की नीलामी में कुल कितने खिलाड़ी?
इस बार मिनी ऑक्शन होगा. इसके लिए 1355 रजिस्ट्रेशन हुए थे, जिनमें से 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची तैयार की है. नीलामी के जरिए सभी 10 टीमें कुल 77 स्लॉट भरेंगी, जिनमें 31 विदेशी जगहें शामिल हैं. नीलामी का रोमांच सेट-1 के साथ शुरू होगा, और उसके बाद ही ऑक्शन का असली खेल आगे बढ़ेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



