IPL 2026: आईपीएल 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को लेकर मचे विवाद के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा कदम उठाया है। BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने स्पष्ट निर्देश देते हुए KKR से मुस्तफिजुर रहमान को अपने स्क्वॉड से रिलीज करने को कहा है।

मिनी ऑक्शन के बाद शुरू हुआ विवाद
दरअसल, आईपीएल 2026 के लिए दिसंबर में आयोजित मिनी ऑक्शन में केकेआर ने मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा था। वह इस ऑक्शन में बिकने वाले इकलौते बांग्लादेशी खिलाड़ी थे। ऑक्शन के तुरंत बाद ही इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ-साथ कुछ राजनीतिक संगठनों की ओर से भी कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली। इसके बाद मामला लगातार तूल पकड़ता चला गया।
BCCI का हस्तक्षेप, KKR को साफ निर्देश
विवाद बढ़ने के बाद BCCI ने पूरे घटनाक्रम पर नजर रखी और आखिरकार हस्तक्षेप किया। BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि मौजूदा हालात और परिस्थितियों को देखते हुए बोर्ड ने KKR को निर्देश दिया है कि वह मुस्तफिजुर रहमान को अपने स्क्वॉड से रिलीज करे।
सैकिया ने यह भी साफ किया कि यदि केकेआर किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की मांग करता है, तो BCCI फ्रेंचाइजी को नियमों के तहत विकल्प उपलब्ध कराएगा।
BCB अध्यक्ष का भी आया था बयान
मुस्तफिजुर रहमान को लेकर मचे बवाल पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई थी। बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने कहा था कि बोर्ड इस पूरे मामले पर करीबी नजर बनाए हुए है। उन्होंने साफ किया कि बीसीबी इस मुद्दे को राजनीतिक नहीं, बल्कि शुद्ध रूप से क्रिकेट के नजरिए से देखता है।
बुलबुल ने यह भी कहा कि भारत और बांग्लादेश के क्रिकेट संबंध हमेशा अच्छे रहे हैं और बीसीबी खेल को राजनीति से दूर रखने में विश्वास करता है।
KKR और CSK के बीच हुई थी बिडिंग वॉर
मिनी ऑक्शन के दौरान मुस्तफिजुर रहमान को लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कड़ी बिडिंग देखने को मिली थी। अंततः केकेआर ने 9.20 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत देकर इस बांग्लादेशी तेज गेंदबाज को अपने नाम किया था। हालांकि, टीम में शामिल होने के बाद से ही फैंस का एक वर्ग लगातार केकेआर के फैसले पर सवाल उठा रहा था।
अब आगे क्या?
BCCI के इस फैसले के बाद यह लगभग तय माना जा रहा है कि मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल 2026 में खेलते नजर नहीं आएंगे। वहीं केकेआर अब बोर्ड से मिलने वाले रिप्लेसमेंट विकल्प पर विचार करेगी। इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि आईपीएल में फ्रेंचाइजियों के फैसलों पर BCCI की नजर हमेशा बनी रहती है और किसी भी विवाद की स्थिति में बोर्ड सख्त कदम उठाने से पीछे नहीं हटता।
आईपीएल 2026 से पहले यह मामला लंबे समय तक चर्चा में रहने की संभावना है, वहीं फैंस की निगाहें अब इस पर टिकी हैं कि केकेआर किस खिलाड़ी को मुस्तफिजुर के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल करता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


