IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 की तैयारियां अभी से जोर पकड़ने लगी हैं। भले ही अगले सीजन के शुरू होने में अभी कुछ महीने बाकी हों, लेकिन सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने अपनी रणनीतियों पर काम करना शुरू कर दिया है। इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से एक बड़ी खबर सामने आई है। टीम ने अपने हेड कोच में बदलाव करते हुए पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अभिषेक नायर को यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है।

बता दें कि केकेआर ने आधिकारिक तौर पर अभिषेक नायर को टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है। इससे पहले यह जिम्मेदारी चंद्रकांत पंडित के पास थी, जिन्होंने टीम के साथ तीन साल तक काम किया। नायर इससे पहले केकेआर के साथ बतौर असिस्टेंट कोच जुड़े हुए थे और उनकी वापसी को टीम प्रबंधन एक “स्मार्ट मूव” मान रहा है।
अभिषेक नायर का कोचिंग करियर काफी विविध रहा है। वे महिला प्रीमियर लीग (WPL) में यूपी वॉरियर्स की टीम के हेड कोच रह चुके हैं और घरेलू क्रिकेट में कई युवा खिलाड़ियों को निखारने का श्रेय भी उन्हें जाता है।
केकेआर ने 2024 में जीता था खिताब, लेकिन पिछला सीजन रहा निराशाजनक
चंद्रकांत पंडित के कोचिंग कार्यकाल में केकेआर ने साल 2024 में आईपीएल का खिताब जीता था, जो टीम का तीसरा खिताब और लगभग एक दशक बाद की बड़ी सफलता थी। लेकिन 2025 का सीजन टीम के लिए बेहद निराशाजनक रहा।
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में केकेआर का प्रदर्शन औसत से नीचे रहा और टीम अंकतालिका में आठवें स्थान पर रही। लगातार हार और टीम के भीतर असंतुलन की वजह से कोचिंग स्टाफ पर सवाल उठने लगे थे। ऐसे में अब फ्रेंचाइजी ने नए सिरे से शुरुआत करने का फैसला लिया है।
टीम इंडिया से भी जुड़ चुके हैं नायर
अभिषेक नायर ने भारतीय टीम के लिए तीन वनडे मुकाबले खेले हैं। खिलाड़ी के रूप में वे एक भरोसेमंद ऑलराउंडर रहे, जबकि कोच के रूप में उनका अनुभव और अनुशासन उन्हें खास बनाता है। वे पहले भी बीसीसीआई से जुड़े कोचिंग प्रोजेक्ट्स में सक्रिय रह चुके हैं और कई युवा खिलाड़ियों को मेंटोर करने का काम किया है।
नवंबर में होगा रिटेंशन, नायर के सामने पहली बड़ी चुनौती
आईपीएल 2026 की दिशा में अगला बड़ा कदम नवंबर में उठेगा, जब बीसीसीआई सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों से अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची मांगेगा। यहीं से यह तय हो जाएगा कि कौन-सी टीमें किन खिलाड़ियों पर भरोसा जारी रखेंगी और किन्हें रिलीज किया जाएगा।
अभिषेक नायर की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब टीम को अपने कोर ग्रुप पर निर्णय लेना है। ऐसे में उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती यही होगी कि वे पुराने खिलाड़ियों और नई रणनीति के बीच सही संतुलन बना पाएं।
नई ऊर्जा के साथ नई शुरुआत की उम्मीद
केकेआर प्रबंधन को भरोसा है कि नायर की कोचिंग में टीम एक बार फिर मजबूत वापसी करेगी। टीम के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि नायर न केवल आधुनिक क्रिकेट की बारीकियों को समझते हैं, बल्कि खिलाड़ियों के साथ उनका जुड़ाव भी मजबूत है।
आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने डगआउट में जो यह बड़ा बदलाव किया है, उससे साफ संकेत मिलता है कि टीम इस बार एक नई दिशा में आगे बढ़ने की तैयारी में है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

