IPL 2026 Auction: अबू धाबी में चल रही IPL 2026 की मिनी नीलामी में उस वक्त हर कोई हैरान रह गया, जब महज 30 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे जम्मू-कश्मीर के 29 साल के तेज गेंदबाज आकिब नबी पर करोड़ों की बारिश होने लगी। कुछ ही मिनटों में बोली लाखों से करोड़ों तक पहुंच गई और आखिरकार दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 8.40 करोड़ रुपये की बड़ी रकम खर्च कर इस उभरते हुए गेंदबाज को अपने खेमे में शामिल कर लिया।

नीलामी के दौरान आकिब को लेकर दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जबरदस्त होड़ देखने को मिली। बोली पहले 1 करोड़, फिर 3 करोड़ और देखते ही देखते 7 करोड़ के पार चली गई। अंत में दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे ऊंची बोली लगाकर बाजी मार ली।

DC ने आकिब पर क्यों लगाया इतना बड़ा दांव?

बता दें कि 2025-26 रणजी ट्रॉफी में आकिब ने पांच मैचों में 13.27 के एवरेज से 29 विकेट लिए हैं। इसमें 7/24 का बेस्ट हॉल भी शामिल है और सीजन की शुरुआत में सभी बॉलर्स में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर थे। बॉल को दोनों तरफ मूव करने और सटीक बॉलिंग करने की उनकी काबिलियत ने IPL स्काउट्स का ध्यान खींचा है।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से सभी का ध्यान खींचा। उन्होंने मुश्ताक अली ट्रॉफी में 7 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 13.26 की शानदार औसत और 7.41 की इकॉनमी से 15 विकेट झटके औऱ अपनी टीम के लिए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।

दिल्ली कैपिटल्स की नजरें ऐसे ही एक युवा, तेज और विकेट लेने वाले गेंदबाज की तलाश में थीं, जो डेथ ओवर्स में भी असरदार साबित हो सके।

टी-20 करियर के आंकड़े भी दमदार

अगर आकिब नबी के कुल टी-20 करियर पर नजर डालें तो आंकड़े और भी मजबूत दिखाई देते हैं। अब तक कुल 34 टी-20 मैच में उन्होंने 43 विकेट चटकाए है। इस दौरान उनका औसत 21.81 और इकॉनमी रेट 7.74 रहा।

इन आंकड़ों ने साफ कर दिया कि आकिब सिर्फ एक टूर्नामेंट के खिलाड़ी नहीं हैं, बल्कि उनमें लंबे समय तक खेलने की क्षमता है।

दलीप ट्रॉफी में रच चुके हैं इतिहास

आकिब नबी इससे पहले दलीप ट्रॉफी 2025 में भी इतिहास रच चुके हैं। नॉर्थ जोन की ओर से खेलते हुए उन्होंने वेस्ट जोन के खिलाफ लगातार चार गेंदों पर चार विकेट झटके थे। वह दलीप ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज है। उनसे पहले यह कारनामा कपिल देव ने 1979 के फाइनल और सैराज बहुतुले ने 2001 में किया था। इस उपलब्धि ने आकिब को घरेलू क्रिकेट में एक खास पहचान दिलाई।

आकिब नबी के लिए यह मौका किसी सपने के सच होने जैसा

30 लाख से 8.40 करोड़ तक का यह सफर आकिब नबी के लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। अब IPL जैसे बड़े मंच पर उन्हें खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। दिल्ली कैपिटल्स को उम्मीद होगी कि यह युवा तेज गेंदबाज उनके लिए तुरुप का इक्का साबित होगा।

IPL 2026 की मिनी नीलामी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वालों के लिए IPL के दरवाजे हमेशा खुले हैं और कभी-कभी एक ही दिन में किस्मत पूरी तरह बदल जाती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H