IPL 2026 most expensive player: अबू धाबी में IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने हर किसी का ध्यान खींचा। ऑक्शन के दौरान उनके नाम की घोषणा होते ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। हर टीम ग्रीन को अपने खेमे में शामिल करने के लिए बेताब थी। अंत में KKR ने 25.20 करोड़ रुपये की भारी बोली लगाकर कैमरून ग्रीन को अपनी टीम में शामिल कर लिया। इस कीमत के साथ ग्रीन IPL इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए और मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड भी टूट गया।

बता दें कि पिछले साल मिचेल स्टार्क की बोली 17-18 करोड़ के आसपास थी, लेकिन इस बार ग्रीन पर लगी बोली ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। हालांकि, नियम के अनुसार उन्हें सीधे खाते में सिर्फ 18 करोड़ रुपये ही मिलेंगे।

दरअसल, IPL के मैक्सिमम-फीस रूल के तहत किसी भी विदेशी खिलाड़ी की मिनी ऑक्शन में अधिकतम सैलरी 18 करोड़ रुपये ही हो सकती है। इसका मतलब यह है कि भले ही ग्रीन पर 25 करोड़ या उससे अधिक की बोली लग जाए, उनके खाते में केवल 18 करोड़ रुपये ही जाएंगे। बाकी रकम टीम के कुल पर्स से कट जाएगी और बीसीसीआई द्वारा खिलाड़ी कल्याण के लिए उपयोग की जाएगी।

क्यों था ग्रीन पर इतना जोर?

कैमरून ग्रीन की मांग का कारण सिर्फ उनकी ऑलराउंड क्षमता ही नहीं है। पिछले साल चोट की वजह से वो IPL में नहीं खेल पाए थे, लेकिन इस बार दमदार कमबैक करने आ रहे हैं। वह किसी भी टीम के लिए परफेक्ट ऑलराउंडर हैं—टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी हो या मैच फिनिश करने की जरूरत, ग्रीन हर स्थिति में फिट बैठते हैं।

इस मिनी ऑक्शन में अन्य बड़े नाम जैसे आंद्रे रसेल, ग्लेन मैक्सवेल और मोईन अली शामिल नहीं थे। इसका मतलब यह हुआ कि ग्रीन पर कई टीमों की नजरें टिकी थीं और वह सबसे ज्यादा डिमांड वाले खिलाड़ी बन गए।

ग्रीन को अपने साथ जोड़ले KKR और CSK में हुई टक्कर

KKR के पास इस मिनी ऑक्शन के लिए सबसे बड़ा पर्स 64.30 करोड़ रुपये का था, वहीं CSK के पास 43.40 करोड़ रुपये। यही कारण था कि दोनों टीमों ने ग्रीन पर पैसा बहाने की पूरी तैयारी कर रखी थी। KKR को आंद्रे रसेल के विकल्प की जरूरत थी और CSK को जडेजा और सैम कुरेन की जगह भरनी थी। दोनों टीमें ग्रीन के लिए आमने-सामने आ सकती थीं और अनुमान लगाया जा रहा था कि बोली 20 करोड़ रुपये से भी अधिक जा सकती है।

IPL फैंस के लिए रोमांचक पल

कैमरून ग्रीन का IPL 2026 में आना किसी रोमांचक कहानी से कम नहीं। अब फैंस को देखने को मिलेगा कि इतने भारी निवेश के बाद KKR टीम को कैसे फायदा मिलेगा और ग्रीन अपनी ऑलराउंड क्षमता से टीम को जीत दिलाने में कितना योगदान देते हैं।

इस तरह, IPL 2026 का मिनी ऑक्शन शुरू होते ही अपने पहले ही दिन कई रिकॉर्ड टूट गए और क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांचक पल देखने को मिले।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H