IPL 2026 Auction: अबू धाबी के एतिहाद एरिना में आज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 19वें सीजन के लिए मिनी नीलामी होगी। जहां 10 फ्रेंचाइजी टीमें 350 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला करेंगी। इस सूची में 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि कुल 77 स्लॉट्स ही खाली हैं। यानी मुकाबला बेहद कड़ा और रोमांच से भरा रहने वाला है।

बता दें कि नीलामी की शुरुआत यूएई समयानुसार दोपहर 1 बजे होगी, जो भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी। जैसे ही हथौड़ा चलेगा, करोड़ों रुपये दांव पर लगेंगे और कई खिलाड़ियों की तकदीर एक झटके में बदल जाएगी।

बता दें कि नीलामी के पहले ही सेट ने फैंस और टीम मैनेजमेंट की धड़कनें बढ़ा दी हैं। सेट-1 में कैमरन ग्रीन, सरफराज खान, पृथ्वी शॉ, डेवन कॉनवे, जैक फ्रेजर मैकगर्क और डेविड मिलर जैसे प्रमुख नाम शामिल है। इन नामों के आते ही शुरुआती दौर में ही बड़ी बोली देखने को मिल सकती है, क्योंकि ये खिलाड़ी किसी भी मैच की तस्वीर बदलने का दम रखते हैं।

KKR का पर्स सबसे भारी, रणनीति पर टिकी निगाहें

इस मिनी ऑक्शन में कुल 77 खिलाड़ियों की खरीद होनी है। सभी 10 टीमों के पास मिलाकर 237 करोड़ 55 लाख रुपये की रकम मौजूद है। हालांकि, हर टीम की रणनीति और क्षमता अलग-अलग नजर आ रही है।

नीलामी में सबसे मजबूत आर्थिक स्थिति कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की है। टीम के पास 64 करोड़ 30 लाख रुपये मौजूद हैं और उसे 13 खिलाड़ियों को खरीदना है। ऐसे में KKR नीलामी की दिशा तय करने वाली टीम साबित हो सकती है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पास 43 करोड़ 40 लाख रुपये का पर्स है और माना जा रहा है कि वह अनुभव और संतुलन पर जोर देगी। KKR और CSK के बीच कुछ बड़े नामों को लेकर सीधी टक्कर देखने को मिल सकती है।

मुंबई इंडियंस के पास सबसे सीमित बजट

मुंबई इंडियंस इस नीलामी में सबसे सीमित बजट के साथ उतर रही है। उसके पर्स में महज 2.75 करोड़ रुपये हैं। ऐसे में टीम का फोकस अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर रहने की पूरी संभावना है, जिन्हें बेस प्राइस पर खरीदा जा सकता है।

नीलामी में किस टीम के पास कितना पैसा?

कोलकाता नाइट राइडर्स- 64.3 करोड़ रुपये
चेन्नई सुपर किंग्स- 43.4 करोड़ रुपये
सनराइजर्स हैदराबाद- 25.5 करोड़ रुपये
लखनऊ सुपर जायंट्स- 22.95 करोड़ रुपये
दिल्ली कैपिटल्स- 21.8 करोड़ रुपये
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 16.4 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्स- 16.05 करोड़ रुपये
गुजरात टाइटंस- 12.9 करोड़ रुपये
पंजाब किंग्स- 11.5 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस- 2.75 करोड़ रुपये

कैमरन ग्रीन पर रहेंगी सबकी निगाहें

इस मिनी ऑक्शन के सबसे बड़े आकर्षण ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन माने जा रहे हैं। उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है, लेकिन ऑलराउंड क्षमता को देखते हुए उन पर कई गुना ज्यादा बोली लग सकती है। सवाल यही है, कौन सी टीम उन्हें अपने खेमे में शामिल करने के लिए सबसे बड़ी लड़ाई लड़ेगी?

कहां और कैसे देखें IPL 2026 ऑक्शन

IPL 2026 के मिनी ऑक्शन का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर किया जाएगा। ऑनलाइन दर्शक इसे JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं।

अब सबकी नजरें नीलामी के मंच पर टिकी हैं। कौन खिलाड़ी बनेगा करोड़पति, किस टीम की रणनीति होगी कामयाब और किसे करना पड़ेगा खाली हाथ लौटना—इन सभी सवालों के जवाब कुछ ही देर में सामने होंगे। IPL 2026 की कहानी आज से ही नए मोड़ पर पहुंचने वाली है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H