IPL 2026 Mini Auction: इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसा मंच है, जो खिलाड़ियों की किस्मत बदल देता है. एक बार फिर ये सच साबित हुआ है. 16 दिंसबर को आबु धावी में 19वें सीजन के लिए 350 खिलाड़ियों पर बोली लग रही है. इस नीलामी में 30 लाख की बेस प्राइस में आए तीन अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर कई गुना बड़ी बोली लगी है. इस लीग का इतिहास भी रहा है कि हर साल कोई न कोई ऐसा नाम जरूर सामने आता है, जो अपनी कीमत से ज्यादा अपनी कहानी के कारण सुर्खियों में आ जाता है. इस बार 3 खिलाड़ियों के साथ ऐसा हुआ है. ये तीन खिलाड़ी हैं 20 साल के प्रशांत वीर, 19 साल के कार्तिक शर्मा और 29 साल के आकिब नबी डार. इन तीनों पर लगी बोली से सभी हैरान रह गए हैं.

प्रशांत और कार्तिक को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20–14.20 करोड़ रुपये में खरीदा. दोनों को उनकी बेस प्राइस से करीब 47 गुना ज्यादा रकम मिली है. वहीं तेज गेंदबाज आकिब नबी डार को दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है. प्रशांत यूपी से आते हैं, जबकि कार्तिक राजस्थान के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. वहीं नबी जम्मू-कश्मीर के खेलते हैं.

आईपीएल 2026 में इन 3 खिलाड़ियों पर लगी चौंकाने वाली बोली

  1. प्रशांत वीर- 14.20 करोड़ में CSK ने खरीदा

लेफ्ट-आर्म स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर प्रशांत वीर ने इतिहास रचा है. वो  इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं हैं. चेन्नई ने उन पर 14.20 करोड़ की बोली लगाई है. वो 30 लाख के बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे थे. प्रशांत से पहले यह रिकॉर्ड आवेश खान के नाम था, जिन्हें 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा था. प्रशांत यूपी टी-20 लीग में एमर्जिंग प्लेयर रह चुके हैं. उन्होंने हे10 मैचों में 155.34 के स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाने के साथ ही 8 विकेट भी निकाले थे. इतना ही नहीं, इन दिनों चल ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में भी इस खिलाड़ी ने दमदार प्रदर्शन किया था.

  1. कार्तिक शर्मा – 14.20 करोड़ में CSK ने खरीदा

राजस्थान के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले इस खिलाड़ी पर पैसों की बारिश हुई है. चेन्नई ने उन्हें 14.20 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है. ये विकेटकीपर बल्लेबाज तूफानी छक्के लगाने के लिए पहचाना जाता है. कार्तिक आईपीएल इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने हैं. चेन्नई ने उनसे ठीक पहले प्रशांत वीर को भी 14.20 करोड़ में खरीदा था. अब यह दोनों इस सूची में संयुक्त रूप से नंबर 1 पर काबिज हैं. उन्होंने अपने टी-20 करियर में 12 मैच खेले, जिनमें 30.36 की औसत और 162.92 के स्ट्राइक रेट से 334 रन जुटाए हैं. वो अब तक 28 सिक्स मार चुके हैं.

  1. आकिब नबी डार-  8.40 करोड़ रुपए में दिल्ली ने खरीदा

आईपीएल 2026 के लिए चल रहे मिनी ऑक्शन में इस तेज गेंदबाज पर उम्मीद से कहीं ज्याद बोली लगी. वो घरेलू क्रिकेट में जम्मू-कश्मीर के खेलते हैं. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर आकिब के लिए कई टीमों ने लड़ाई लड़ी, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 8.40 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है. वो महज 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ उतरे हैं. उन्होंने पिछले रणजी सीजन में 8 मैचों में 44 विकेट निकाले थे. आकिब के पास बढ़िया स्विंग और रफ्तार है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 के 7 मैचों में 15 विकेट झटके ले चुके हैं. यही वजह है कि उन पर इतनी बड़ी बोली लगी है.