IPL 2026 mini auction most expensive players List: 16 दिसंबर को आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन हुआ. अबु धाबी में हुई इस नीलामी में 10 टीमों ने दिल खोलकर खरीदारी की. कुल 77 स्लॉट के लिए नीलामी हुई, जिसमें 350 से ज्यादा खिलाड़ियों के नाम आए थे. यहां उन 10 खिलाड़ियों की लिस्ट दी गई है, जिन पर सबसे बड़ी बोली लगी.

IPL 2026 mini auction most expensive players List: 16 दिसंबर 2025 का दिन क्रिकेट फैंस और खिलाड़ियों के लिए बेहद खास रहा. इस दिन अबु धाबी में आईपीएल के 19वें सीजन यानी आईपीएल 2026 के लिए नीलामी हुई. इस मिनी ऑक्शन ने भारतीय और विदेशी दोनों खिलाड़ियों का जलवा दिखा. इस बार युवा और अनकैप्ड खिलाड़ियों पर खूब पैसा बरसा है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उन्हें केकेआर ने अपने साथ जोड़ा है. वहीं इस बार युवा टैलेंट पर फ्रेंचाइजियों का भरोसा साफ नजर आया. 30 लाख की बेस प्राइस वाले कुछ खिलाड़ी तो 10 करोड़ के पार गए हैं.

आईपीएल 2026 के लिए सबसे महंगे टॉप 10 खिलाड़ियों में से 6 विदेशी जबकि 4 भारतीय हैं. सबसे महंगे कैमरन ग्रीन रहे, जिन्हें 3 बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपए में खरीदा है. दूसरे महंगे खिलाड़ी मथीशा पथिराना रहे, जिन पर केकेआर ने ही 18 करोड़ की बोली लगाई. तीसरे नंबर पर कार्तिक शर्मा और चौथे पर प्रशांत वीर हैं, इन दोनों को ही चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है.

आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन के टॉप 10 सबसे महंगे खिलाड़ी (Top 10 most expensive players in the IPL 2026 mini-auction)

कैमरन ग्रीन- ऑस्ट्रेलिया के इस स्टार ऑलराउंडर को केकेआर ने 25.20 करोड़ में खरीदा है.

मथीशा पथिराना- श्रीलंका से आने वाले इस तेज गेंदबाज को केकेआर ने 18 करोड़ में खरीदा है.

कार्तिक शर्मा- राजस्थान के घरेलू प्लेयर कार्तिक को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ दिए हैं.

प्रशांत वीर- यूपी के इस 19 साल के लेफ्ट आर्म स्पिनर को भी चेन्नई की टीम ने 14.20 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है.

लियम लिविंगस्टोन- इस इंग्लिश तूफानी ऑलराउंडर पर SRH ने 13 करोड़ की बड़ी बोली लगाई है.

मुस्तफिजुर रहमान- बांग्लादेश के इस स्टार गेंदबाज के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने 9.20 करोड़ दिए हैं.

जोश इंग्लिस- इस विकेटकीपर बैटर को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8.60 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है. उन्हें पंजाब किंग्स ने रिलीज किया था। यह खिलाड़ी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करता है.

आकिब डार- जम्मू-कश्मीर के इस स्टार तेज गेंदबाज पर भी बड़ी बोली लगी है। दिल्ली ने उन्हें 8.40 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है.

रवि बिश्नोई- इस लेग स्पिनर को राजस्थान रॉयल्स ने 7.20 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है, उनके पास आईपीएल का अच्छा-खासा अनुभव है.

जेसन होल्डर- वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर को 7 करोड़ में खरीदा गया है. वह गेंद और बल्ले दोनों से मैच जिताने की क्षमता रखते हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H