IPL 2026, Mumbai Indians: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीम में एक है. टीम ने 5 बार खिताब जीता है, लेकिन 2020 के बाद से चैंपियन नहीं बन पाई है. पिछले सीजन ये टीम क्वालिफायर-2 तक पहुंची थी, पंजाब किंग्स ने हराकर उसका सफर खत्म किया था. अब आईपीएल 2026 में वो पूरे दमखम के साथ मैदान पर उतरेगी. एक प्लान के साथ वो 6 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है.
IPL 2026, Mumbai Indians: आईपीएल 2026 की तैयारी जोरों पर है. 8 नवंबर को एक बड़ा अफडेट आया कि सभी फ्रेंचाइजियां 15 नवंबर को अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करेंगी. आईपीएल के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर जियोस्टार ने यह जानकारी शेयर की है. इस बार मेगा नहीं बल्कि मिनी ऑक्शन होगा. इसलिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की कोई सीमा तय नहीं है. ये टीमों पर निर्भर करेगा कि वो कितने खिलाड़ियों को रिलीज करना चाहती हैं और कितनों को रिटेन.

आईपीएल 2026 में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस एक बार फिर ट्रॉफी की ओर नजरें जमाए बैठी है. लेकिन इस बार टीम सिर्फ नाम के भरोसे नहीं रहना चाहती, बल्कि वो एक ऐसी टीम तैयार करना चाहती है, जो खिताब दिला सके. यही वजह है कि एमआई कुछ ऐसे खिलाड़ियों को रिलीज करने पर विचार कर सकती है, जो पिछले सीजन फ्लॉप रहे या फिर लगातार बेंच पर बैठे रहे.
इन 6 खिलाड़ियों की रिलीज कर सकती है मुंबई इंडियंस
15 नवंबर से पहले सभी फ्रेंचाइज़ियों को रिलीज़ खिलाड़ियों की लिस्ट जमा करनी है, ऐसे में मुंबई इंडियंस की निगाहें नई खरीदारी के लिए अपनी पर्स राशि बढ़ाने पर होंगी. इसके लिए वो 6 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है. जिन खिलाड़ियों की रिलीज किया जा सकता है उनके कुछ बड़े नाम भी हैं.
1 – रीस टॉपली (इंग्लैंड – तेज गेंदबाज)

आईपीएल 2025 में सिर्फ 1 मैच खेलने का मौका मिला था. वो पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले थे और 3 ओवर में 40 रन लुटाए थे. ये खिलाड़ी लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में भी आउट ऑफ फॉर्म चल रहा है. अब माना जा रहा है कि टीम उन्हें रिलीज कर सकती है. पिछले सीजन मेगा नीलामी में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 75 लाख रुपये में खरीदा था.
2 – दीपक चाहर (तेज गेंदबाज)

मुंबई इंडियंस स्टार बॉलर दीपक चाहर को भी रिलीज कर सकती है. साल 2025 की मेगा नीलामी में उन्हें टीम ने 9.25 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा था. लेकिन वो ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके. चाहर को 14 मैचों में सिर्फ 11 विकेट मिले थे. उन्होंने 9+ की इकोनॉमी से रन खर्च किए थे. वो ना तो नई गेंद से प्रभावी थे और ना ही डेथ ओवर्स में कमाल दिखा पाए थे. यही वजह है कि फ्रेंचाइजी शायद उन्हें इस बार मौका ना दे.
3 – रोबिन मिंज (झारखंड – विकेटकीपर बल्लेबाज)

टीम ने झारखंड के इस युवा बैटर को बड़े भरोसे पर खरीदा था, उन्हें पिछले सीजन 2 मौके भी मिले थे, लेकिन वो दोनों मौकों पर कुछ खास नहीं कर सके. 2 मैचों की 15 बॉल पर सिर्फ 6 रन बनाए थे. बाएं हाथ का ये बल्लेबाज गेंदबाजों के सामने लगातार स्ट्रगल करते दिखा था. उनके पास टैलेंट है, लेकिन उसे वो जमीन पर नहीं दिखा पाए थे. यही वजह है कि शायद अब एमआई की टीम उन्हें मौका ना दे.
4 – मुजीब उर रहमान (अफगानिस्तान – स्पिनर)

पिछले सीजन ये खिलाड़ी रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था. मुंबई ने उन्हें 2 करोड़ देकर टीम ज्वाइन कराई थी, लेकिन वो सिर्फ एक मैच खेल पाए थे. इस महंगे खिलाड़ी को रिलीज करके मुंबई दूसरे प्लेयर्स को आजमाना चाहेगी.
5 – मिचेल सेंटनर (न्यूज़ीलैंड – ऑलराउंडर)

पिछले सीजन मुंबई ने इस बाएं हाथ के स्पिनर को 2 करोड़ देकर अपने साथ जोड़ा था. वो ज्यादा विकेट नहीं दिला पाए थे और ना ही बल्ले से कमाल कर सके थे. सेंटनर ने बीच के ओवरों में रन कंट्रोल तो किए, लेकिन विकेट निकाले में असफल रहे. उन्होंने 2025 के 13 मैचों में सिर्फ 10 विकेट लिए थे. मुंबई किसी ज्यादा स्ट्राइक बॉलर की तलाश में है, इसलिए सेंटनर की विदाई संभव मानी जा रही है.
6 – बेवॉन जैकब्स (न्यूज़ीलैंड – टॉप ऑर्डर बल्लेबाज)

पिछले सीजन मुंबई की टीम ने बड़ी उम्मीदों के साथ इस तूफानी खिलाड़ी को खरीदा था. उन्हें ₹30 लाख बेस प्राइस के साथ एमआई में एंट्री मिली थी, लेकिन एक भी मैच में मौका नहीं मिल सका. ऐसा इसलिए क्योंकिटीम पहले से ही विदेशी बल्लेबाजों से भरी थी. अब माना जा रहा है कि प्लेइंग 11 में विदेशी स्लॉट की कमी के चलते उन्हें रिलीज किया जा सकता है.
मुंबई का असली मकसद क्या है?
आईपीएल 2026 के लिए टीम को नए स्ट्राइक गेंदबाज चाहिए हैं. इसके अलावा वो फिनिशर और पावर-हिटर खरीदने की योजना बना रही है यही वजह है कि नीलामी के लिए पर्स का बजट बढ़ाने के लिए वो कम इस्तेमाल किए ने वाले खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है. मुंबई इंडियंस इस बार छठा खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी, यही वजह है कि स्क्वॉड में बड़े बदलाव होना तय हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

