IPL 2026 player retention rule : इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की तैयारी शुरू हो गई है. ये सीजन भले ही अभी काफी दूर हो, लेकिन टीमों ने अभी से अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. कुछ दिन पहले ही खबर आई है कि IPL 2026 का मिनी ऑक्शन भारत में 13 से 15 दिसंबर के बीच आयोजित किया जा सकता है. पिछले दो सालों से नीलामी विदेशी धरती (दुबई और जेद्दा) पर हुई थी, लेकिन इस बार BCCI ने इसे भारत में ही कराने का फैसला किया है. सभी टीमों के पास खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जमा करने के लिए 15 नवंबर तक का वक्त है. इसके बाद नीलामी होगी.

15 नवंबर तक सभी फ्रेंचाइजियों को यह बताना होगा कि वे किन खिलाड़ियों को अपने साथ रखना चाहती हैं और किन्हें नीलामी के लिए छोड़ेंगी. यही वजह है कि इस आर्टिकल में यहां हम नीलामी नहीं बल्कि खिलाड़ियों के रिटेंशन के नियम के बारे में बता रहे हैं.

IPL 2026 से पहले एक टीम कितने खिलाड़ी रिटेन कर पाएगी?

खिलाड़ियों की रिटेंशन को लेकर नियम है कि कोई भी टीम अधिकतम 6 खिलाड़ी रिटेन कर सकती है. इनमें से 5 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी और 2 से ज्यादा अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी नहीं हो सकते. हर टीम को नीलामी के लिए 120 करोड़ का पर्स मिलता है. टीमें जितने भी खिलाड़ी रिटेन करेंगी उनका उतना पैसा पर्स से घट जाएगा. यही वजह है कि फ्रेंचाइजियों को रिटेंशन और ऑक्शन दोनों के बीच बैलेंस बनाना होगा.

IPL 2026 : इन नियम के तहत रिटेन होंगे खिलाड़ी

सबसे बड़ा सवाल ये है कि रिटेंशन रूल क्या हैं. मतलब किस आधार पर खिलाड़ियों को रिटेन करने की पॉलिसी है. पिछले सीजन जो स्ट्रक्चर सामने आया था उसके अनुसार, पहला रिटेंशन खिलाड़ी इंटरनेशनल होगा, जिसे किसी भी टीम को कम से कम 18 करोड़ देना होंगे. मतलब, टीम का यह सबसे अहम खिलाड़ी होगा. वहीं दूसरा, तीसरा, चौथा, पांचवे रिटेंशन प्लेयर के लिए अलग-अलग राशि तय है. कोई भी टीम अगर अनकैप्ड को रिटेन करती है तो उसे कम से कम 4 करोड़ देना होंगे.

1वां इंटरनेशनल खिलाड़ी– ₹18 करोड़
2वां खिलाड़ी-₹14 करोड़
3वां खिलाड़ी– ₹11 करोड़
4वां खिलाड़ी– ₹8 करोड़
5वां खिलाड़ी– ₹6 करोड़
अनकैप्ड खिलाड़ी– ₹4 करोड़

IPL 2026 से पहले रिलीज हो सकते हैं यह खिलाड़ी

IPL 2025 में निचले पायदान पर रहने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) इस बार बड़े बदलाव कर सकती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स अपने कप्तान संजू सैमसन को रिलीज करने पर विचार कर रही है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 5 खिलाड़ियों – दीपक हुड्डा (1.70 करोड़), विजय शंकर (1.20 करोड़), राहुल त्रिपाठी (3.40 करोड़) और सैम करन (2.40 करोड़) और डेवोन कॉन्वे, को बाहर का रास्ता दिखा सकती है, ताकि नई टीम कॉम्बिनेशन बनाया जा सके.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H