IPL 2026 RCB Home Ground: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 2025 में आईपीएल का खिताब जीतकर अपने फैंस को 17 साल बाद बड़े जश्न का मौका दिया था। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि आईपीएल 2026 में डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में टीम अपने सभी होम मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी। लेकिन अब सामने आई खबर के अनुसार ऐसा नहीं होगा। इस बार फैंस को अपने ही शहर में टीम का खेलते हुए देख पाने का मौका नहीं मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, RCB अपने होम ग्राउंड को रायपुर या इंदौर में शिफ्ट करने पर विचार कर रही है।

चिन्नास्वामी से क्यों भर गया मन?

बता दें कि जून 2025 में ख़िताब जीतने के बाद विक्ट्री परेड के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ के दौरान 11 मौतों के बाद टीम सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं। इस हादसे के बाद स्टेडियम को किसी भी बड़े आयोजन के लिए असुरक्षित घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा, सीनियर खिलाड़ी भी उस मैदान पर खेलते समय मानसिक रूप से सहज महसूस नहीं कर रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार RCB ने अभी तक कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) से किसी भी तरह की बातचीत नहीं की है, जिससे संकेत मिलता है कि बेंगलुरु में मैच आयोजित होने की संभावना फिलहाल कम है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी उल्लेख है कि फ्रेंचाइजी दो होम वेन्यू मॉडल अपनाने पर विचार कर रही है, ताकि टीम और प्रशंसकों दोनों के लिए मैच सुरक्षित और सहज तरीके से आयोजित किए जा सकें।

RCB ने रायपुर और इंदौर को किया शॉर्टलिस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रायपुर को प्राथमिकता दी जा रही है और टीम अपने अधिकांश घरेलू मुकाबले यहीं खेल सकती है, जबकि कुछ मैच इंदौर में भी आयोजित किए जा सकते हैं। हालांकि RCB की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि वरिष्ठ खिलाड़ियों की सहमति के बाद जल्द ही नए होम ग्राउंड की घोषणा की जा सकती है।

पहली बार RCB किसी दूसरे मैदान पर खेलेगी मैच

गौरतलब है कि अगर RCB ने अपना होम ग्राउंड रायपुर या इंदौर शिफ्ट किया तो यह पहली बार होगा जब विराट की टीम सभी घरेलू मैचें किसी दूसरे मैदान पर खेलेगी।।इससे पहले केवल 2009 में (जब पूरा टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में हुआ था) और कोरोना काल के (2020-22) के दौरान ही RCB ने बेंगलुरु से बाहर अपने मैच खेले थे।

राजस्थान रॉयल्स ने शिफ्ट किया अपना होम ग्राउंड

गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स ने अपने होम वेन्यू को जयपुर से पुणे शिफ्ट कर दिया है। ऐसा राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के साथ अनबन की वजह से हुआ है। आरसीए के एक अधिकारी ने तो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच-फिक्सिंग तक के आरोप लगा दिए थे, इससे बात और बिगड़ गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H