IPL 2026 RCB Playing 11: आईपीएल 2026 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. रिटेंशन विंडो बंद होते ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं. फ्रेंचाइजी इस बार सिर्फ 8 खिलाड़ी रिलीज किए हैं और कोर ग्रुप को जस का तस रखते हुए टीम की रीढ़ को और मजबूत बनाया है. मिनी ऑक्शन में आने वाले नए चेहरे टीम की तस्वीर बदल सकते हैं, लेकिन मौजूदा स्क्वाड इतना दमदार है कि अभी से RCB की एक संतुलित और विस्फोटक प्लेइंग 11 सामने दिख रही है. पिछले सीजन का चैंपियन रहते हुए बेंगलुरु का टारगेट इस बार खिताब को बरकरार रखना होगा, और उसके लिए टीम के पास अनुभवी से लेकर पावर-हिटर तक हर तरह का हथियार मौजूद हैं.
आईपीएल 2026 में आरसीबी के लिए ओपनिंग कौन करेगा?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2026 के लिए अपनी बल्लेबाजी की धुरी को बरकरार रखा है. ओपनिंग में विराट कोहली और फिल साल्ट की जोड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन करती आई है, इसलिए इस पोजीशन में बदलाव की गुंजाइश बेहद कम है. कोहली का अनुभव और साल्ट की दमदार हिटिंग शुरुआत से ही मुकाबले को एकतरफा कर सकती है.
आईपीएल 2026 में आरसीबी के लिए मिडिल ऑर्डर में कौन-कौन है?
मिडिल ऑर्डर में टीम के पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है. नंबर तीन के लिए देवदत्त पडिक्कल और नंबर 4 के लिए कप्तान रजत पाटीदार पारी धमाल मचाएंगे. इनके बाद नंबर 5 पर व जितेश शर्मा जैसे धुरंधर विकेटकीपर-बल्लेबाज आते हैं, जो मध्य ओवरों में तेजी से रन बनाने की कमी महसूस नहीं होने देते.
आरसीबी के लिए नंबर 6 और 7 पर दो तूफानी खिलाड़ी
नंबर 6 पर फिनिशिंग की जिम्मेदारी टिम डेविड और 7 पर आने वाले रोमारियो शेफर्ड की होगी, जो बड़े हिटर्स हैं और टी20 में किसी भी गेंदबाजी लाइनअप की धज्जियां उड़ा सकते हैं. यह दोनों खिलाड़ी डेथ ओवर्स में मैच का रुख बदलने का दम रखते हैं. इसके साथ ही नंबर 8 पर आने वाले स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या टीम को जरूरत के समय संतुलन और उपयोगी ओवर दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
गेंदबाजी में यह 3 बॉलर मचाएंगे धमाल
आईपीएल 2025 मं गेंदबाजी यूनिट RCB की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरी थी. जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार जैसी अनुभवी जोड़ी पावरप्ले और डेथ ओवर्स में विपक्षी टीमों पर दबाव बनाती है. इनके साथ यश दयाल लगातार बेहतर लय में दिखे थे और तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में टीम को गहराई प्रदान करते हैं. अगले सीजन भी यह तीनों गेंदबाज धमाल मचा सकते हैं.
IPL 2026 में RCB की संभावित प्लेइंग 11
विराट कोहली
फिल साल्ट
देवदत्त पडिक्कल
रजत पाटीदार (कप्तान)
जितेश शर्मा
टिम डेविड
रोमारियो शेफर्ड
क्रुणाल पांड्या
भुवनेश्वर कुमार
यश दयाल
जोश हेजलवुड
नीलामी में कितने पैसों के साथ जाएगी RCB?
RCB ने रिलीज किए खिलाड़ियों में सबसे बड़ा नाम लियाम लिविंगस्टोन का रहा, जो उम्मीद के मुताबिक प्रभाव नहीं छोड़ सके. टीम के पास अभी भी 16.4 करोड़ का पर्स बैलेंस है, जिससे वह मिनी ऑक्शन में कुछ खास खिलाड़ियों को जोड़ सकती है. मिनी ऑक्शन अगले महीने की 16 तारीख को होना है. आरसीबी कुछ बढ़िया खिलाड़ी जोड़ना चाहेगी, जो जरूरत पड़ने पर काम आ सकते हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

