IPL 2026: आईपीएल 2026 की तैयारी जोरों पर है. आज रिटेंशन लिस्ट जारी होने की डेडलाइन है. दोपहर 3 बजे तक सभी 10 फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी लिस्ट जमा कर देंगी. इससे पहले ट्रेड हुए खिलाड़ियों की लिस्ट आई है.

IPL 2026: आईपीएल 2026 की तैयारी पूरी हो गई है. 16 नवंबर को मिनी ऑक्शन होगा. इससे पहले 15 तारीख को सभी टीमें रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करेंगी, लेकिन इससे एक दिन पहले यानी 14 नवंबर को ट्रेड खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है. मिनी ऑक्शन से पहले ही लीग में हलचल मचा देने वाला सबसे बड़ा ट्रेड सामने आ गया है, जिसके तहत संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा की टीमें बदली हैं. संजू आरआर से चेन्नई सुपर किंग्स में आए हैं, जबकि जडेजा सीएसके छोड़कर आरआर का हिस्सा बन चुके हैं.

इस ट्रेड डील के तहत चेन्नई ने जडेजा के अलावा सैम करन को राजस्थान रॉयल्स को सौंप दिया है. यह पहली बार है जब राजस्थान ने किसी बड़े प्लेयर-स्वैप में एक साथ दो कीमती ऑलराउंडर्स को अपनी टीम में शामिल किया है. संजू को 18 करोड़ मिलेंगे. जडेजा को 14 जबकि सैम कुरेन को 2.4 करोड़ रुपये में ट्रेड किया है. आइए जानते हैं नीलामी से पहले कौन-कौन से खिलाड़ी इधर-उधर हुए हैं.

मोहम्मद शमी अब LSG में- 10 करोड़ की डील

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा बन गए हैं. LSG ने उन्हें 10 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. शमी अब तक पांच अलग-अलग फ्रेंचाइज़ी के लिए खेल चुके हैं और 2023 में गुजरात टाइटन्स के लिए पर्पल कैप जीत चुके थे. चोट के कारण 2024 का सीजन मिस करने के बाद अब वे नई टीम के साथ वापसी करेंगे.

मयंक मारकंडे की घर वापसी

लेग स्पिनर मयंक मारकंडे को KKR से ट्रेड कर मुंबई इंडियंस ने वापस अपनी टीम में ले लिया है. वे उसी 30 लाख रुपये की कीमत पर MI में शामिल हुए हैं. मारकंडे इससे पहले भी MI के लिए 2018, 2019 और 2022 में खेल चुके हैं और IPL में अब तक 37 विकेट हासिल कर चुके हैं.

LSG के हुए अर्जुन तेंदुलकर

बॉलिंग ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने ट्रेड विंडो में लखनऊ सुपर जायंट्स को भेज दिया है. अर्जुन 30 लाख रुपये की फीस पर LSG का हिस्सा बने हैं. MI के साथ 2023 में डेब्यू करने वाले अर्जुन को अब नई टीम में ज्यादा मौके मिलने की उम्मीद होगी.

दिल्ली कैपिटल्स में दिखेंगे नितीश राणा

बाएं हाथ के भरोसेमंद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज नितीश राणा को राजस्थान से ट्रेड कर दिल्ली कैपिटल्स में शामिल किया गया है. राणा की ट्रेड वैल्यू 4.2 करोड़ रुपये तय की गई है. राणा IPL में 100+ मैच खेल चुके हैं और 2023 में KKR की कप्तानी भी कर चुके हैं.

डोनोवन फरेरा राजस्थान में लौटे

डोनोवन फरेरा को दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड कर राजस्थान रॉयल्स में शामिल किया गया है. ट्रेड के दौरान उनकी सैलरी 75 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दी गई है. RR फरेरा को इस सीजन फिनिशर की भूमिका में इस्तेमाल करेगा.

शार्दुल ठाकुर मुंबई में आए

पिछले सीजन लखनऊ के लिए खेलने वाले शार्दुल ठाकुर IPL 2026 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे. वो गेंद और बल्ले दोनों से तबाही मचाने की क्षमता रखते हैं.

शेरफेन रदरफोर्ड मुंबई में आए

मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के लिए 2.6 करोड़ की रकम देकर वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी शेरफेन रदरफोर्ड को अपने साथ जोड़ लिया है. पिछले सीजन उन्होंने जीटी के लिए 13 मचों में बल्ले से 32.33 की औसत से 291 रन बनाए थे.