IPL 2026 Trade Player List: आईपीएल 2026 के लिए कल यानी 16 दिसंबर को अबू धाबी में दोपहर 2.30 बजे से नीलामी शुरू होगी. 10 टीमें 237.55 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतर रही हैं. 350 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इस ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने 173 खिलाड़ी रिटेन किए थे. 8 ऐसे भी खिलाड़ी रहे, जो नीलामी के पहले ही करोड़पति बन गए, क्योंकि ट्रेड के जरिए उनकी टीमें बदल गईं. अब ये खिलाड़ी नीलामी में नहीं होंगे.

IPL 2026 Trade Player List: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन यानी आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन की तैयारी पूरी है. 16 दिसंबर को यह नीलामी अबू धाबी में होने जा रही है, जहां कुल 350 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. नीलामी के दौरान 77 स्लॉट भरे जाने हैं. 10 टीमें मिलकर 52 भारतीय जबकि 25 विदेशी खिलाड़ियों को खरीदेंगी. सबकी नजर इसी बात पर टिकी है कि आखिर किस पर बड़ी बोली लगेगी? इस सवाल का जवाब तो ऑक्शन के बाद मिलेगा, लेकिन उससे पहले आपको उन 8 खिलाड़ियों के बारे में जान लेना चाहिए, जो ऑक्शन से पहले ही करोड़पति बन चुके हैं.

जी हां, 19वें सीजन की नीलामी से पहले ही 8 खिलाड़ियों को टीमों ने मिलकर ट्रेड किया. अब ये खिलाड़ी नीलामी टेबल पर नहीं आएंगे. मिनी ऑक्शन से पहले खुली ट्रेडिंग विंडो के दौरान टीमों ने आपसी सहमति से उनकी अदला-बदली कर ली है.
इसमें कई बड़े खिलाड़ियों के नाम हैं, जैसे संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी. इन दिग्गजों की टीमें बदल चुकी हैं और नीलामी से पहले ही उन्हें करोड़ों रुपये मिल गए हैं.

आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले ट्रेड हुए 8 खिलाड़ी

1 – संजू सैमसन

संजू सैमसन को नीलामी से पहले ही ट्रेड कर लिया गया है. पिछले सीजन वह राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे और इस बार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जलवा दिखाएंगे. उन्हें चेन्नई की टीम 18 करोड़ रुपये देगी.

2 – रविंद्र जडेजा

पिछले कई सालों तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे इस स्टार ऑलराउंडर को राजस्थान रॉयल्स ने ट्रेड किया है. आरआर उन्हें अगले सीजन के लिए 14 करोड़ रुपये दे रही है.

3 – सैम करन

इंग्लैंड के इस युवा ऑलराउंडर को भी आरआर ने चेन्नई सुपर किंग्स से ट्रेड किया है. उन्हें अगले सीजन के लिए 2.40 करोड़ रुपये मिलेंगे.

4 – मोहम्मद शमी

दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को लखनऊ की टीम ने अपने साथ जोड़ा है. शमी को अगले सीजन 10 करोड़ रुपये मिले हैं. पिछला सीजन वह सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे, लेकिन नीलामी से पहले ही उन्हें संजीव गोयनका की टीम LSG ने ट्रेड कर लिया है.

5 – मयंक मार्कंडे

इस स्टार लेग स्पिनर का जलवा अब मुंबई इंडियंस में दिखेगा. एमआई ने उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स से ट्रेड किया है. मुंबई की टीम मयंक को 30 लाख रुपये देगी. इससे पहले भी मयंक एमआई का हिस्सा रह चुके हैं.

6 – अर्जुन तेंदुलकर

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन भी नीलामी से पहले ट्रेड हुए हैं. उन्हें मुंबई इंडियंस से लखनऊ सुपर जायंट्स ने 30 लाख रुपये में ट्रेड किया है. पिछले कई सालों से वह मुंबई की टीम के साथ जुड़े थे.

7 – नीतीश राणा

बाएं हाथ का यह स्टार बल्लेबाज अगले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेगा. डीसी ने उन्हें राजस्थान रॉयल्स से 4.20 करोड़ रुपये में ट्रेड किया है. नीतीश घरेलू क्रिकेट में भी दिल्ली के लिए खेलते हैं. इससे पहले वह आईपीएल में केकेआर का हिस्सा भी रह चुके हैं.

8- डोनोवन फेरेरा

साउथ अफ्रीका के इस युवा तूफानी ऑलराउंडर का जलवा अगले सीजन राजस्थान रॉयल्स में दिखेगा. आरआर ने फेरेरा को दिल्ली कैपिटल्स से 1 करोड़ रुपये में ट्रेड किया है. वह पिछले 3 साल से दिल्ली की टीम का हिस्सा थे. फेरेरा के पास लंबे-लंबे छक्के लगाने की जबरदस्त क्षमता है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H