Abhinav Manohar: दाएं हाथ के इस स्टार बल्लेबाज ने नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद आउट होने का नाम नहीं ले रहा है. वो 5 मैचों की 4 पारियों में अब तक 176 रन ठोक चुका है. कुल 90 बॉल पर 9 छक्कों और 17 चौकों के दम पर 176 रन बनाए हैं.

Abhinav Manohar: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन यानी 2026 की तैयारी पूरी है. कुछ दिनों पहले नीलामी के जरिए फ्रेंचाइजी ने अपने-अपने स्क्वाड मजबूत किए थे. एक तरफ जहां कई खिलाड़ी बिके थे, तो बहुत से अनसोल्ड भी रहे. अनसोल्ड खिलाड़ियों में वो प्लेयर भी था, जिसे सनराइजर्स हैदराबाद टीम की मालकिन काव्या मारन ने ठुकराया था. पहले तो इस खिलाड़ी को रिलीज किया गया, फिर नीलामी में भी उसे पूछा नहीं गया. इसके बाद जो कुछ हो रहा है, वो किसी कमाल से कम नहीं है. जी हां, जिस खिलाड़ी को काव्या मारन ने अपनी टीम SRH से जाने दिया था, वो घरेलू क्रिकेट में आउट होने के नाम नहीं ले रहा है.
भारत में खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के 5 मैचों में कोई भी गेंदबाज उसे आउट नहीं कर सका है. वो क्रीज पर आता है और रनों की बारिश करके चला जाता है. हाल ये हैं कि वो अब तक 90 गेंदों पर 176 रन ठोक चुका है. अब सवाल ये है कि आखिर ये खिलाड़ी है कौन? तो जान लीजिए कि यहां जिसकी बात हो रही है, वो दाएं हाथ के तूफानी बैटर अभिनव मनोहर हैं, जो घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक टीम के लिए खेलते हैं और इन दिनों बढ़िया फॉर्म में चल रहे हैं.
5 मैचों में नहीं हुआ आउट
16 दिसंबर को IPL 2026 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में वो अनसोल्ड रहे. उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था. इसके बाद वो 24 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के जरिए मैदान पर उतरे. वो इस टूर्नामेंट में 5 मैच खेल चुके हैं, लेकिन किसी भी बॉलर के सामने आउट नहीं हुए. हर मैच में वो नाबाद जा रहे हैं और अपनी टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.
इन टीमों के खिलाफ दिखाया जलवा
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में वो सबसे पहले झारखंड के खिलाफ मैदान में उतरे और 56 रनों की नाबाद पारी खेली. फिर 26 दिसंबर को दूसरे मैच में बैटिंग का मौका नहीं मिला, लेकिन 29 दिसंबर को हुए तीसरे मैच में तमिलनाडु के खिलाफ मौका मिला तो 20 रन बनाकर नाबाद रहे. फिर 31 दिसंबर को पुडुचेरी के खिलाफ नाबाद 21 रन किए. इसके बाद 3 जनवरी को त्रिपुरा के खिलाफ 79 रन ठोक डाले, लेकिन इस बार भी वो नाबाद लौटे.
पछतार रही होगी SRH
अब कहीं न कहीं SRH टीम मैनेजमेंट सोच रही होगी कि अभिनव को रिलीज करके कहीं गलती तो नहीं कर दी. आईपीएल 2025 के लिए अभिनव को काव्या मारन ने मेगा ऑक्शन में 3 करोड़ 20 लाख रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन उनका सीजन उतना अच्छा नहीं गया था, जिसकी उम्मीद थी. इसलिए उन्हें रिलीज कर दिया गया था.


