स्पोर्ट्स डेस्क. तेज गेंदबाज मुकेश कुमार आईपीएल नीलामी में करोड़पति बन गए. उन्हें शुक्रवार को कोच्चि में आयोजित नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ रुपए में खरीदा. मुकेश का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था. उन्हें दिल्ली ने साढ़े 27 गुना कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया. बिहार के गोपालगंज के रहने वाले मुकेश के पिता गरीबी के कारण कोलकाता जाकर ऑटो चलाने लगे.
बता दें कि, मुकेश गोपालगंज में क्रिकेट खेला करते थे. अपने बेहतरीन खेल के दम पर वह बिहार की अंडर-19 टीम में भी शामिल हुए. बाद में पिता ने उन्हें नौकरी के लिए कोलकाता बुलाया लिया. मुकेश ने हिम्मत नहीं हारी और कोलकाता में क्रिकेट खेलना जारी रखा.
मुकेश कोलकाता में प्राइवेट क्लबों के लिए खेलने लग गए. इस दौरान वह एक मैच खेलकर 500 रुपए कमा लेते थे. 2014 में बंगाल क्रिकेट संघ के ट्रायल में हिस्सा लिया. कोच रानादेब बोस ने उनकी प्रतिभा को पहचाना. रानादेब के कहने पर ही उन्हें ईडन गॉर्डन्स के एक कमरे में रहने की जगह भी मिल गई. 2015 में मुकेश ने बंगाल के लिए पदार्पण किया.
रणजी मैचों में बंगाल के लिए शानदार प्रदर्शन करने का फल भी उन्हें मिला और उनको भारतीय-ए टीम में शामिल किया. 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया में भी चुना गया. हालांकि, मुकेश को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला.
मुकेश दिल्ली कैपिटल्स के लिए नेट गेंदबाज भी रहे हैं. उन्होंने 33 प्रथम श्रेणी मैचों में 123 विकेट झटके हैं जबकि 24 लिस्ट-ए मैचों में 26 विकेट उनके नाम है. टी20 क्रिकेट में मुकेश ने 23 मैचों में 25 विकेट अपने नाम किए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक