रामकुमार यादव,अंबिकापुर। आईपीएल मैच की शुरुआत से ही पुलिस के पास लगातार शिकायत आ रही थी कि शहर में आए दिन सट्टा पट्टी खेली जा रही है, जहां लाखों करोड़ों के दाव लग रहे हैं. इस बात को संज्ञान में लेते हुए सरगुजा आईजी रतनलाल डांगी ने के अंबिकापुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक टीम गठित कर आईपीएल क्रिकेट में सट्टा खिलाने वाले आरोपियों की खोज की गई.
पुलिस की टीम ने अंबिकापुर के मायापुर स्थित एक घर से तीन आरोपी को आईपीएल सट्टा खिलाते गिरफ्तार किया है. जिसमें आरोपी राहुल डबराल (25 वर्ष), गोविंदा साहू (40 वर्ष), मनोहर कुमार (32 वर्ष) शामिल हैं. इनके पास से 3 लाख रुपए नगद, एलईडी टीवी, 3 नग एंड्राइड मोबाइल, एक नग सेटअपबॉक्स, करीब 50 लाख की सट्टा पट्टी और एक डीवीआर जब्त किया है. पुलिस की जांच में शहर से कई बड़े लोगों के हाथ भी इसमें हो सकता है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.