कुमार इंदर, जबलपुर। तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच जुआं और सट्टे का कारोबार बेखौफ फल-फूल रहा है। क्राइम ब्रांच और लार्डगंज पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आईपीएल मैचों में सट्टा खिलाते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस को 7 मोबाइल, 1350 रुपये नगद और लाखों के हिसाब-किताब का रजिस्टर जब्त किया है।
पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबीर की सूचना के आधार पर की है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने रानीताल स्थित एक मकान में दबिश दी। मकान के भीतर चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेज चैलेंजर बेंगलुरु पर सट्टा लगाया जा रहा था। मौके से पुलिस ने दो आरोपियों मनीष केशरवानी और श्याम लाल केशरवानी को गिरफ्तार किया है।