नई दिल्ली। राजधानी में एक ऑनलाइन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया गया और इस सिलसिले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस बारे में दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को जानकारी दी. आरोपियों की पहचान तरुण (33), दीपक (39) और दिनेश खत्री (24) के रूप में हुई है. इनके पास से 5 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक एलईडी टीवी, एक कैलकुलेटर, दो नोटबुक, दो पेन और 1,09,260 नकदी जब्त की गई.

स्पा और मसाज पार्लर की आड़ में चलाया जा रहा था सेक्स रैकेट, आरोपी दंपत्ति समेत 7 आरोपी गिरफ्तार, अश्लील सामग्री बरामद

रिठाला इलाके में छापेमारी

रोहिणी के पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने कहा कि 26 अप्रैल को विजय विहार थाने के क्षेत्र में एक ऑनलाइन आईपीएल क्रिकेट सट्टा खेलने और चलाने के संबंध में एक गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर रिठाला इलाके में छापेमारी की, जहां 3 लोग राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जा रहे मैच पर आईपीएल क्रिकेट सट्टा खेलते हुए पाए गए. पुलिस ने दिल्ली जुआ अधिनियम की धारा 3, 4 और 9 के तहत मामला दर्ज किया और तरुण, दीपक और खत्री को गिरफ्तार कर लिया है. पता चला है कि यह रैकेट बॉबी नाम का एक व्यक्ति चला रहा था, जो फरार है.

सीवर के अंदर प्लास्टिक बीनने गए शख्स की जहरीली गैस से मौत, उसे बचाने गए ऑटो चलाक की भी गई जान

पहले भी आईपीएल सट्टा खिलाने वाले गिरोह का हो चुका है पर्दाफाश

अप्रैल के शुरुआत में ही दिल्ली से आईपीएल सट्टा खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ था. गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था. ये लोग दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और बुलंदशहर में सट्टा खिलाते थे. आरोपियों ने नोएडा सेक्टर-10 में अपना ऑफिस बना रखा था. इनके कब्जे से पुलिस ने एक लैपटॉप, 12 मोबाइल फोन, 1 लाख 64 हजार रुपए, 1 रजिस्टर, 12 पेन, 20 हिसाब के पर्चे और 2 कार बरामद किया गया है.

दक्षिणी दिल्ली में जल्द अतिक्रमण पर चलेगा निगम का बुलडोजर, मेयर ने क्षेत्र का दौरा कर चिन्हित की जगह