मनोज यादव, कोरबा। आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दबिश देकर 15 लाख की सट्टा-पट्टी जब्त किया गया है. इसके साथ तीन आरोपियों से नकदी रकम और मोबाइल भी जब्त किया गया है.

गौरतलब है कि 14 अक्टूबर को रात में खेले जा रहे मैच में लाखों रुपए का सट्टा लगाया गया था. इसकी सूचना मिलने पर शहर कोतवाल मौके पर पहुंच कर तीन आरोपियों के पास से 15 लाख की सट्टा-पट्टी व नगद रकम बरामद किया गया है. मामले में आरोपी आयुष अग्रवाल उर्फ सोमू अग्रवाल के साथ दो अन्य साथियों के खिलाफ जहां जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

गाड़ी शोरूम में खिला रहा था सट्टा

थाना सरसीवा पुलिस ने शोरूम में सट्टा खिलाए जाने की सूचना पर बस स्टैंड सरसींवा स्थित गाड़ी शोरूम में दबिश दी. आरोपी शुभम अग्रवाल उर्फ मोंटी पिता सुरेश कुमार अग्रवाल (29 साल) को राजस्थान रॉयल्स विरुद्ध दिल्ली कैपिटल के बीच आयोजित मैच में सट्टा-पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़े. आरोपी के कब्जे से 3 मोबाइल, एक सट्टा-पट्टी लिखा डायरी, एक केलकुलेटर और नगदी रकम 17,350 रुपए को गवाह के समक्ष विधिवत जब्त कर उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 333/2020 धारा 4(क) का जुआ एक्ट पंजीबद्ध किया गया है.