बलौदाबाजार। IPL क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा खिलाते एक क्रिकेट सटोरिया के खिलाफ भाटापारा शहर पुलिस ने कार्रवाई की है, वहीं क्रिकेट सट्टा खेलने के लिए आईडी देने व कमीशन लेने वाले एक सटोरिए की गिरफ्तारी शेष है. लंबे समय से क्रिकेट सट्टा खिलाने का काम कर रहे संतोष ऊर्फ संतु लीलवानी आज तक पुलिस की पकड़ से बाहर था. आरोपी के पास से 19600 रुपए नगदी रकम व तीन मोबाइल जब्त किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, संतोष ऊर्फ संतु लीलवानी अपने घर के पास बैठकर फोन के माध्यम से क्रिकेट सट्टा खिला रहा था, उसके पास से बरामद मोबाईलों में क्रिकेट सटटा पैसे का हारजीत का दाव लगाने का वाईस रिकार्डीग व वाटस अप चैटिंग व आईडी मिली है. इसके अलावा दूसरा सटोरिया कमल मंधान लोगों को क्रिकेट सटटा खेलने के लिए आईडी उपलब्ध कराता है, जिसके एवज में दो प्रतिशत कमीशन लेता है. फिलहाल, कमल मंधान फरार है. सटोरिया कमल मंधान के उपर पूर्व मे भी भाटापारा शहर पुलिस द्वारा जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है. बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस के द्वारा आगे भी क्रिकेट सटोरियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.
इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक ओम सिंह साहू , प्रधान आरक्षक युगल किशोर वर्मा, यशवंत सिंह ठाकुर, महिला प्रआर पुष्पा राठौर, आरक्षक भारत भूषण पठारी, रामनारायण वर्मा, तोपचंद कौशिक, दीपक महिलांगे, अभिषेक बक्स व महिला आरक्षक मंजू व सायबर सेल के आरक्षक कुमार जायसवाल का विशेष योगदान रहा है.