धमतरी। थाना अर्जुनी पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने ग्राम मुजगहन में तीन लोगों को आईपीएल मैच में सट्टा-पट्टा खिलाते तीन लोगों को रंगे हाथ पकड़ा. आरोपियों के पास से तीन मोबाइल, एक सट्टा-पट्टी लिखा पन्ना और 41050 रुपए नगदी को गवाहों के समक्ष विधिवत जब्त किया.

पुलिस को सूचना मिली की ग्राम मुजगहन रिखी राम साहू के डेलीनिड्स के दुकान के सामने आईपीएल क्रिकेट मैच में रन ओवर तथा टीमों के हार जीत पर रुपए का दाव लगाकर सट्टा लिखकर खाईवाली कर रहे हैं. सूचना पर थाना प्रभारी अर्जुनी स्टाफ एवं गवाहों के तत्काल मौका घटना स्थल ग्राम मुजगहन रिखी राम साहू के डेलीनिड्स के दुकान के सामने पहुंचकर चारों ओर से घेराबंदी कर आरोपी संजय साहू, प्रदीप कुमार फाजवानी और फलेश दीवान को बैगलोर एवं कलकत्ता नाईट राईडर्स के बीच आयोजित मैच में रन ओवर तथा टीमों के हार-जीत पर रुपये-पैसों का दाव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़ा.

ग्राम मुजगहन निवासी आरोपी संजय उर्फ दाउ साहू पिता सेवक राम साहू (19 साल) से 10650 रुपए का सट्टा-पट्टी लिखा और 10650 रुपए नगद, धमतरी निवासी आरोपी प्रदीप कुमार फाजवानी पिता दयालदास फाजवानी (31 साल) के पास से 17400 रुपए का सट्टा-पट्टी लिखा और 7400 रुपए नगद और पंचमुखी हनुमान नगर, रत्नाबांधा, धमतरी निवासी आरोपी फलेश दीवान पिता चंद्रेश दीवान (22 साल)  के पास से 13000 रुपये का सट्टा-पट्टी लिखा हुआ और नगद 13000 रुपए जब्त किया गया. आरोपियों विरुद्ध अपराध क्रमांक 425/2020 धारा 4 (क) का जुआ एक्ट पंजीबद्ध किया गया है.

बिलासपुर में प्रोविजन स्टोर्स में खिला रहे थे सट्टा

बिलासपुर में थाना तोरवा क्षेत्रांतर्गत बुधवारी बाजार के राजेश प्रोविजन स्टोर्स के संचालक द्वारा किकेट मैच में सट्टा खिलवाने की सूचना पर आरोपी रवि कुकरेजा पिता नानकराम कुकरेजा (32 वर्ष) और चिंतु उर्फ गोलू देवानी पिता दयालदास देवानी (30 वर्ष) को पकड़कर पूछताछ की गई, जिस पर उन्होंने सट्टा खिलाना स्वीकार किया. आरोपियों के कब्जे से एक एलईडी टीवी के साथ 12000 रुपए नगद के साथ लाखों रुपए का सट्टा-पट्टी बरामद किया गया. आरोपियों के खिलाफ थाना – तोरवा में 323, 20 घारा – 4 (क) जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है. इस कार्रवाई में निरीक्षक परीवेश तिवारी, प्रधान आरक्षक शोमित केंवट, आरक्षक विनाश कश्यप, सत्यकुमार पाटले व गोविंद शर्मा का विशेष भूमिका रही है.