IPL Final 2024 KKR vs SRH: आईपीएल 2024 के फाइनल फ़ाइनल मुकाबले में आज शाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमों के बीच भिड़ंत होगी. बता दें कि दोनों टीमों के बेच यह मैच चेन्नई के एमए चितंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जाएगा. फाइनल मुकाबले को लेकर एक ओर जहां क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह है, वहीं दूसरी ओर उनके मन में एक सवाल उठ रहा है कि अगर आज मैच में बारिश आ जाती है तो क्या मैच रद्द हुआ तो विजेता कौन होगा ? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आइए स्थिति को विस्तार से समझते है.
बता दें कि रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल फाइनल से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के अंतिम प्रैक्टिस सेशन में अचानक हुई बारिश ने खलल डाला. सनराइजर्स हैदराबाद को एक दिन की छुट्टी मिली थी, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स को शाम को फ्लडलाइट्स में अभ्यास करना था. हालांकि, जैसे ही खिलाड़ियों ने अपना वार्म-अप शुरू किया, बारिश शुरू हो गई, जिससे उन्हें अंदर जाना पड़ा.
अगर आईपीएल फाइनल बारिश की भेंट चढ़ गया तो क्या होगा?
बता दें कि आईपीएल फाइनल में बारिश की स्थिति में, अनुकूल मौसम की भविष्यवाणी के साथ एक रिजर्व दिन निर्धारित किया जाता है. अगर बारिश की वजह से आईपीएल 2024 का फाइनल मैच बाधित होता है, तो डकवर्थ-लुईस-स्टर्न नियम का उपयोग करके मैच का रिजल्ट निर्धारित किया जाएगा. अगर मैच पूरी तरह से बारिश की वजह से रद्द हो जाता है, तो इसे सोमवार को खेला जाएगा. यह मैच वहीं से शुरू होगा जहां पर रोका गया था. अगर रिजर्व डे पर भी बारिश जारी रहती है, तो आईपीएल 2024 का विजेता पॉइंट टेबल के आधार पर निर्धारित किया जाएगा. उस स्थिति में, कोलकाता नाइट राइडर्स, जो अंक तालिका में टॉप पर है उसे विनर घोषित कर दिया जाएगा.
कैसा रहेगा चेन्नई में मौसम का हाल
आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले से पहले चेन्नई के मौसम पर एक नजर डालें तो 26 मई को चेन्नई में शाम को बादल छाए रहेंगे. 100 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे और इसलिए ओस बहुत कम होगी, जिससे एक बार फिर कप्तानों को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. तापमान 34 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। accuweather के रिपोर्ट के अनुसार, शाम 7 बजे ह्यूमिडिटी 61 प्रतिशत से बढ़कर रात 11 बजे 68 प्रतिशत हो जाएगी. वहीं पूरे दिन बारिश की संभावा 4% है. जोकि काफी कम है। ऐसे में मैच के दौरान बारिश नहीं होने की संभावा है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक