IPL Final 2024, KKR vs SRH: जिस चेपॉक के मैदान पर आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला होना है, उस पर पैट कमिंस की टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब है.

IPL Final 2024, KKR vs SRH: आईपीएल 2024 का विजेता कौन होगा? ये सवाल हर किसी की जुबां पर है. क्योंकि इस बार ना तो चेन्नई और ना ही मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में एंट्री की है. ये दोनों टीमों इस लीग की सबसे सफल टीमें हैं, जिन्होंने 5-5 बार खिताब जीता था, इस बार खिताबी जंग में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला है. यह मैच CSK के घर यानी चेपॉक के मैदान पर होगा. यहां की पिच स्लो होती है, जहां रन बनाना मुश्किल है. फाइनल से पहले पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के फैंस की टेंशन बढ़ी हुई है.

SRH के आंकड़े बेहद खराब हैं

दरअसल, आईपीएल 2024 में विस्फोटक खेल दिखाने वाली SRH के आंकड़े चेन्नई के चेपॉक में बेहद खराब है. ये टीम जब-जब इस मैदान पर उतरी तो उसने 80 फीसदी मैच हारे हैं. अब तक इस टीम ने यहां 11 मैच खेले, जिनमें से सिर्फ 2 में जीत मिली, जबकि 8 में करारी हार. 1 मैच टाई रहा था. इस मैदान पर स्पिनर हावी होते हैं, फाइनल में केकेआर के पास सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती जैसे स्टार स्पिनर हैं, जो हैदराबाद के बल्लेबाजों के लिए काल बन सकते हैं.

चेपॉक में KKR का रिकॉर्ड कैसा है?

एक तरफ जहां हैदराबाद टीम के आंकड़े बेहद खराब हैं तो वहीं दूसरी तरफ KKR ने इस मैदान पर 14 में से 4 मैच जीते हैं. जो बताता है कि इस टीम के लिए भी यहां मुश्किल होने वाली है. अब माना जा रहा है कि जो भी टीम यहां बढ़िया खेलेगी, उसकी जीत तय है. इस स्टेडियम में जो 4 मैच जीते हैं, उनमें पहले बैटिंग करते हुए 1 जीत आई है, जबकि चेज करते हुए 3 मैच अपने नाम किए हैं.

KKR vs SRH के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच 27 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से केकेआर ने 18 जबकि हैदराबाद ने 9 मैच जीते. इस सीजन दोनों के बीच 2 मैच हुए है, जो केकेआर ने अपने नाम किए.

यह भी पढ़ें: IPL Final 2024: श्रेयस अय्यर के वो 5 ‘हथियार’, जो चेपॉक में लगाएंगे SRH की ‘लंका’!