IPL Final 2024, KKR vs SRH: हम आपके लिए KKR के उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो खिताबी जंग में सनराइजर्स की लंका लगा सकते हैं.
IPL Final 2024, KKR vs SRH: आईपीएल 2024 में आज फाइनल मुकाबला होना है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें भिड़ेंगी. यह खिताबी मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाना है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने इस सीजन कमाल का खेल दिखाया और धमाकेदार अंदाज में फाइनल तक का सफर तय किया. यह टीम जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. टीम के लिए जिन 5 प्लेयर ने इस सीजन कमाल किया है वो इस महामुकाबले में भी कमाल दिखाकर केकेआर को चैंपियन बना सकते हैं.
- सुनील नरेन
वेस्टइंडीज का यह धाकड़ ऑलराउंडर इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में है. सुनील ने गेंद और बल्ले से कमाल किया हुआ है. वे हर मैच में अपना इंपैक्ट दिखा रहे हैं और फाइनल में भी हैदराबाद के खिलाफ जलवा दिखा सकते हैं. इस सीजन सुनी ने 13 मैचों में 37 की औसत से 482 रन बनाए हैं, जबकि 16 शिकार भी किए हैं.
- वरुण चक्रवर्ती
केकेआर का यह मिस्ट्री स्पिनर फाइनल में SRH की लंका लगा सकता है. वे चेन्नई की स्पिन पिच पर हैदराबाद के बल्लेबाजों को फंसा सकते हैं. अगर यहां गेंद घूमती है तो वरुण घातक साबित हो सकते हैं. यह गेंदबाज इस सीजन 13 मैचों में 20 शिकार कर चुका है.
- हर्षित राणा
दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज इस सीजन गजब फॉर्म में है. हर्षित ने 12 मैचों में की 10 पारियों में 17 विकेट निकाले हैं. उनके पास अच्छी खासी गति है. चेपॉक में अगर उन्हें पिच से मदद मिली तो समझो हैदराबाद के बल्लेबाजों की खैर नहीं. हर्षित इस सीजन केकेआर के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे बॉलर हैं.
- आंद्रे रसेल
केकेआर के लिए गेंद और बल्ले से कमाल करने वाला यह खतरनाक ऑलराउंडर बड़े मैचों का प्लेयर माना जाता है. रसेल पर सबकी नजर होगी, क्योंकि स्पिन पिच है तो विकेट जल्दी गिर सकते हैं, ऐसे में उनकी बल्लेबाजी आना संभव है. अगर रसेल आखिरी के 3 ओवर खेल गए तो रनों की बारिश कर सकते हैं. उनका पास जबरदस्त पावर हिटिंग है, जिससे विरोधी गेंदबाज कांपने लगते हैं. इस सीजन रसेल ने 14 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 16 शिकार किए, जबकि बल्ले से 185 के स्ट्राइक रेट से 222 रन भी बनाए हैं.
- श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर के लिए यह सीजन अब तक एवरेज रहा है, लेकिन क्वालीफायर 1 में उन्होंने इसी टीम के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में 58 रनों की पारी खेली थी. वो फॉर्म में लौट आए हैं और खिताबी मुकाबले में अय्यर विस्फोटक रुख से मैच पलट सकते हैं. अय्यर ने इस सीजन 14 मैचों में 345 रन बनाए हैं.