Sports News. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सत्र का फाइनल (IPL FINAL MATCH 2023) रविवार, 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. खिताबी मुकाबले में करिश्माई कप्तान एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का सामना हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) से होगा. चेन्नई की टीम फाइनल को जीतकर 5वीं ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी जबकि गुजरात की नजर लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने पर होगी. गुजरात दूसरे क्वालीफायर में मुंबई इंडियन्स पर 62 रनों की धमाकेदार जीत के साथ फाइनल में पहुंची है. वहीं, चेन्नई ने पहले क्वालीफायर में गुजरात को 15 रनों से हराया था. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक फाइनल होने की उम्मीद है. मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.

बता दें कि, आईपीएल फाइनल गुरु औ शिष्य की भिड़ंत मानी जा रही है. हार्दिक पहले ही बता चुके हैं कि वह धोनी की तरह कप्तानी करना चाहते हैं. गुजरात के घरेलू मैदान पर धोनी संभवत: अपना आखिरी IPL मैच खेलने उतरेंगे तो इस पूर्व भारतीय कप्तान के समर्थन में नरेंद्र मोदी स्टेडियम खचाखच भरा हुआ नजर आएगा. फाइनल मैच (IPL FINAL MATCH 2023) को यादगार बनाने के लिए आईपीएल ने रैपर किंग और डिवाइन सहित बॉलीवुड गायिका जोनिता गांधी और न्यूक्लेया को परफॉर्मेंस देने के लिए आमंत्रित किया है.

धोनी के नेतृत्व में 8 मैच किए अपने नाम

धोनी के नेतृत्व में चेन्नई ने लीग मैचों के दौरान 14 में से आठ मैच जीते थे, जबकि पांच में उन्हें हार मिली थी. वहीं, बारिश के कारण चेन्नई और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच का मुकाबला रद्द हो गया था. चेन्नई ने 17 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया था. इसके बाद पहले क्वालीफायर में उसने मौजूदा चैंपियन गुजरात को 15 रन से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. दूसरी तरफ गुजरात लीग चरण के शीर्ष टीम रही. उसने 10 जीत और चार हार के साथ 20 अंक लेकर टेबल टॉप किया. हार्दिक के नेतृत्व में टीम को पहले क्वालीफायर में चेन्नई से हार मिली. इसके बाद दूसरे क्वालीफायर में उन्होंने पांच बार की चैंपियन मुंबई को 62 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई.

चेन्नई की बल्लेबाजी रितुराज और डेवोन के कंधे

चेन्नई की बल्लेबाजी का दारोमदार सलामी जोड़ी रितुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे पर टिकी है. दोनों ने अब तक चेन्नई को अच्छी शुरुआत दिलाई है. पहले क्वालीफायर में भी रुतुराज और कॉनवे ने अर्धशतकीय साझेदारी कर चेन्नई को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया था. इन दोनों के अलावा शिवम दुबे बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वह तेजी से रन गति को बढ़ाने में सक्षम है और चाहेंगे कि खिताबी मुकाबले में धमाकेदार पारी खेले. अजिंक्य रहाणे का बल्ला शुरुआती कुछ मुकाबले में ताबड़तोड़ प्रदर्शन करने के बाद से खामोश है और वह इस अहम मैच में रन बनाना चाहेंगे. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और मोईन अली भी अपने प्रदर्शन से टीम के लिए अहम योगदान दे रहे हैं. धोनी आखिरी के ओवरों में बड़े शॉट्स खेल सकते हैं. गेंदबाजी में तुषार देशपांडे महंगे साबित हुए है लेकिन उन्होंने विकेट चटकाए हैं. दीपक चाहर, मथीशा पथिराना महीश तीक्षणा ने भी अच्छी गेंदबाजी की है.

सीजन में शुभमन के तीन शतक

चेन्नई और ट्रॉफी के बीच में गुजरात के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल खड़े हैं. वह इस सीजन तीन शतक लगा चुके हैं. दाएं हाथ का यह युवा बल्लेबाज इस सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज है. उनके नाम अब तक 16 मैच में 60.79 की औसत और 156.43 की स्ट्राइक रेट से 851 रन दर्ज है. उनके अलावा विजय शंकर, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, हार्दिक जैसे बल्लेबाज को रोकना भी चेन्नई के गेंदबाजों के लिए कड़ी चुनौती होगी. गुजरात का गेंदबजी आक्रमण सबसे बेहतर नजर आ रहा है जिसमें मोहम्मद शमी (28 विकेट), राशिद खान (26 विकेट) और मोहित शर्मा (24 विकेट) कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. ये तीनों गेंदबाज पर्पल कैप की रेस में बने हुए हैं. नूर अहमद और यश ठाकुर ने भी प्रभावित किया है. दोनों टीमें अब तक चार बार आमने-सामने हो चुकी है जिसमें गुजरात को तीन और चेन्नई को एक मैच में जीत मिली है.

Playing 11

Possible playing XI of Chennai : रितुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा.

Possible playing XI of Gujarat : शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी.