मुबई। इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार हार झेल रही सनराइजर्स हैदराबाद टीम के फ्रेंचाइजी ने बड़ा फैसला लिया है. टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर को हटाकर उनकी जगह केन विलियमसन को कमान सौंपी है. इसकी जानकारी फ्रेंचाइजी ने ट्वीट कर दी.

सनराइजर्स हैदराबाद का इस सीजन में प्रदर्शन खराब कर रही है. 6 मैचों में से सिर्फ 1 में जीत दर्ज कर अंक तालिका में सबसे आखिरी स्थान पर है. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद ने बयान जारी कहा कि आईपीएल-2021 के बाकी बचे मैचों के लिए केन विलियमसन टीम के कप्तान होंगे. टीम मैनेजमेंट ने ये भी फैसला किया है कि कल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच में विदेशी खिलाड़ियों के कॉम्बिनेशन में बदलाव होगा.

बता दें कि फिट ना होने के कारण केन विलियमसन इस सीजन के शुरुआत के कुछ मैच नहीं खेल पाए थे. उन्होंने अब तक सीजन में 3 मैच खेलते हुए 108 रन बनाए हैं. विलियमसन इससे पहले भी 2018 और 2019 के सनराइजर्स की कप्तानी की थी. केन विलियसन की कप्तानी में सनराइजर्स ने आईपीएल में कुल 26 मैच खेले हैं, जिसमें से 14 में उसे जीत और 11 में हार मिली है. एक मैच टाई रहा है.

इसे भी पढ़ें : ऑफ स्पिनर के परिवार के 10 सदस्य कोरोना पॉजिटिव, पत्नी बोली…

वहीं डेविड वार्नर की कप्तानी में सनराइजर्स ने साल 2016 में आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. लेकिन 2021 के सीजन में हैदराबाद की टीम जीत के लिए संघर्ष करती नजर आ रही है. कप्तानी के साथ-साथ वॉर्नर के लिए बतौर बल्लेबाज भी ये सीजन अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने इस सीजन में अब तक 6 मैचों में 32.16 की औसत से 193 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं. उनका स्ट्राइक रेट 110.28 का रहा है.

Read more : Corona Update: India Racing towards 4 lakh Count; 3,501 Deaths Recorded