IPL History, Kamran Khan: इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन चल रहा है. अब तक 23 मैच पूरे हो चुके हैं. इस सीजन शशांक सिंह, मयंक यादव, आशुतोष शर्मा जैसे स्टार खिलाड़ियों ने धमाल मचाया हुआ है. आईपीएल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसने टीम इंडिया को कई सितारे दिए हैं, कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे जो आते ही छा गए और फिर गुमनाम हो गए. इन्हीं में एक प्लेयर कामरान खान थे, जो आज गुमनाम जिंदगी जी रहे हैं.
बात साल 2009 की है. एक गेंदबाज आया था. नाम था कामरान खान. ये वही गेंदबाज थे, जिसे ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न ने ‘टॉरनेडो’ यानी तूफान नाम दिया था. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न को कामरान खान की बॉलिंग बहुत पसंद थी. उनकी सटीक लाइन लेंथ और यॉर्कर फेंकनी की क्षमता को देख वॉर्न बेहद इंप्रेस हुए थे.
केकेआर के खिलाफ डाला था पहला मेडन ओवर, मलिंगा से हुई थी तुलना
कामरान खान के नाम आईपीएल में पहला मेडन ओवर डालने का रिकॉर्ड है. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए केकेआर के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी. खास बात ये की वो 140km/h की रफ्तार से बॉलिंग कर रहे थे. कुछ ही समय बाद क्रिकेट के दिग्गज और जानकारों ने इस गेंदबाज की तुलना श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा की थी, क्योंकि वो मलिंगा की तरह सटीक यॉर्कर फेंकने में माहिर थे. एक्शन भी मलिंगा से मिलता था.
कहां गायब हो गए कामरान खान?
भारत का मलिंगा कहे जाने वाले कामरान खान साल 2012 में आईपीएल का आखिरी मैच खेलने के बाद गायब हो गए. इसके बाद दोबारा वे इस लीग में नहीं दिखे. कामरान यूपी के मऊ से आते हैं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए अब मुंबई में पेशेवर क्रिकेट खेल रहे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट् में ये भी दावा किया गया है कि वो एयर इंडिया की ओर से क्रिकेट खेलते हैं, इसके लिए आज भी खूब प्रैक्टिस करते हैं.
शेन वॉर्न के चेहते गेंदबाज थे कामरान
कामरान खान को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज शेन वॉर्न काफी पसंद करते हैं. एक वक्त ऐसा आया जब कामरान को संदिग्ध बॉलिंग एक्शन के लिए रिपोर्ट किया गया, इसके बाद वो धीरे-धीरे फीके होते गए. इस गेंदबाज पर साल 2010 में चकिंग का अरोप भी लगा था, जिसके चलते कई मैचों से बाहर रहे. गेंदबाजी एक्शन की क्लियरेंस के लिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया तक जाना पड़ा. जहां उन्हें हरी झंडी मिली, वो साल 2011 में पुणे फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े, लेकिन इस सीजन के बाद वो कभी आईपीएल में नजर नहीं आए.
कामरान खान का क्रिकेट करियर
कामरान खान ने साल 2009 से 2010 तक राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल खेला, फिर 2011 में वो पुणे वॉरियर्स में गए. कुल 9 मैचों में उनके नाम 9 विकेट हैं. टी20 करियर के 11 मैचों में 12 शिकार किए हैं.