स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल सीजन-13 का आयोजन इन दिनों यूएई में हो रहा है, जहां आईपीएल के रोचक और हाईवोल्टेज घमासान देखने को मिल रहे हैं, हलांकि इस बार के आईपीएल में एक और भी बात बहुत ही इंट्रेस्टिंग चल रही है, क्योंकि एक ही टीम के दो सलामी बल्लेबाजों के बीच ऑरेंज कैप को लेकर कड़ा संघर्ष देखने को मिल रहा है.

दरअसल आईपीएल सीजन-13 में सभी टीम कुछ-कुछ मैच अपना खेल चुकी है, और ऐसे में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल दोनों ही अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, हलांकि मुंबई के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में मयंक अग्रवाल ने लोकेश राहुल से ज्यादा रन बनाए, और ऑरेंज कैप पर खुद कब्जा कर लिया है, इससे पहले ये कैप लोकेश राहुल के पास था, लोकेश राहुल कुछ ही रन मयंक अग्रवाल से आगे थे.

मयंक अग्रवाल ने आईपीएल सीजन-13 में अबतक 4 मैच खेले हैं जिसमें 61.50 की औसत से 246 रन बनाए हैं, और मौजूदा सीजन में अबतक खेले गए मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, और ऑरेंज कैप पर कब्जा भी मयंक अग्रवाल का ही है, इस दौरान मयंक अग्रवाल ने 1 शतक लगाया है, एक अर्धशतक लगाया है.

वहीं बात किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल की करें तो किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान भी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं हलांकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान कुछ खास नहीं कर सके, इस मैच से पहले लोकेश राहुल के पास ऑरेंज कैप था, लेकिन अब मयंक अग्रवाल के पास है, लोकेश राहुल ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में 4 मैच में 79.66 की औसत से 239 रन बनाए हैं, इस दौरान लोकेश राहुल ने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है, लोकेश राहुल ने आईपीएल के इसी सीजन में नाबाद 132 रन बनाया है.

गौरतलब है कि ऑरेंज कैप के लिए लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल के बीच दलचस्प घमासान अबतक देखने को मिल रहा है, मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से पहले लोकेश राहुल के पास ऑरेंज कैप था और महज कुछ रन ही मयंक अग्रवाल लोकेश राहुल से पीछे थे और अब मयंक अग्रवाल लोकेश राहुल से रनों के लिहाज से आगे हो चुके हैं, मौजूदा टूर्नामेंट में अबतक सबसे ज्यादा रन करने वाले बल्लेबाज हैं इसलिए मयंक अग्रवाल के पास ऑरेंज कैप है.