
IPL 2025: आईपीएल 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। दुनियाभर के क्रिकेटर्स इस रोमांचक टूर्नामेंट में जलवा बिखेरने को तैयार हैं, लेकिन कुछ दिग्गज ऐसे भी हैं, जिन पर फ्रेंचाइजी ने दांव लगाने से कतराया। इनमें सबसे बड़ा नाम इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट का है। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड लाजवाब है, फिर भी IPL टीमों ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया। आखिर क्यों? आइए विस्तार से जानते हैं।
IPL में फ्लॉप, इंटरनेशनल में टॉप
जो रूट ने IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू किया था। लेकिन उन्हें सिर्फ 3 मैच खेलने का मौका मिला और उनमें से सिर्फ 1 मैच में बल्लेबाजी का अवसर मिला, जहां वह सिर्फ 10 रन बना सके। इसके बाद राजस्थान की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। साल 2024 में उन्होंने खुद को नीलामी से दूर रखा, शायद इसलिए क्योंकि उन्हें लगातार मौके नहीं मिले।
फ्रेंचाइजी क्यों नहीं लगाती दांव?
जो रूट के IPL से बाहर रहने की सबसे बड़ी वजह उनकी बल्लेबाजी की शैली मानी जाती है। वह टेस्ट और वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हैं, लेकिन टी20 में उनकी स्ट्राइक रेट धीमी होती है। IPL जैसी तेज-तर्रार लीग में टीमें सिर्फ 4 विदेशी खिलाड़ियों को खिलाती हैं, ऐसे में उन्हें ज्यादा आक्रामक बल्लेबाजों को तरजीह देना पड़ता है। यही कारण है कि रूट को IPL में ज्यादा मौके नहीं मिले।
इंटरनेशनल जबरदस्त रिकॉर्ड
IPL में भले ही जो रूट को ज्यादा पहचान न मिली हो, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में वह लिविंग लीजेंड हैं। उनके नाम अब तक 19,831 इंटरनेशनल रन दर्ज हैं, जिसमें टेस्ट में 12,972 रन, 6 डबल सेंचुरी और उच्चतम स्कोर 262* शामिल है। वनडे में उन्होंने 6,859 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 133 रहा है। इसके अलावा, उन्होंने टी20 फॉर्मेट में 99 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें