IPL Mega Auction 2025: सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहे IPL 2025 मेगा ऑक्शन में सभी टीमें अपने स्क्वाड को मजबूत करने में जुटी हैं। राजस्थान रॉयल्स ने भी नीलामी में अपनी रणनीति का प्रदर्शन करते हुए कुछ बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। खास बात यह है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की टीम में वापसी हुई है।

राजस्थान रॉयल्स ने खरीदे ये बड़े खिलाड़ी
राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा। आर्चर 2021 के बाद एक बार फिर राजस्थान के लिए खेलते नजर आएंगे। इसके अलावा टीम ने श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्षणा को 4.40 करोड़ रुपये में और लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा को 5.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया।
पहले ही रिटेन किए थे 6 खिलाड़ी
इस बार बीसीसीआई ने टीमों को 6 खिलाड़ियों को रिटेन या राइट टू मैच (RTM) के तहत रखने की छूट दी थी। राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी से पहले ही अपने 6 प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था:
- संजू सैमसन – ₹18 करोड़
- यशस्वी जायसवाल – ₹18 करोड़
- रियान पराग – ₹14 करोड़
- ध्रुव जुरेल – ₹14 करोड़
- शिमरोन हेटमायर – ₹11 करोड़
- संदीप शर्मा – ₹4 करोड़
नीलामी में राजस्थान का बजट
राजस्थान रॉयल्स के पास नीलामी के लिए केवल ₹41 करोड़ का पर्स बचा था, क्योंकि उन्होंने पहले ही अपने 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था। इस बजट के साथ टीम को 19 और खिलाड़ियों को खरीदना है। अभी तक राजस्थान ने अपने 79 करोड़ के अधिकतम बजट का पूरा इस्तेमाल कर लिया है।
राजस्थान रॉयल्स का स्क्वाड (अब तक)
- संजू सैमसन
- यशस्वी जायसवाल
- रियान पराग
- ध्रुव जुरेल
- शिमरोन हेटमायर
- संदीप शर्मा
- जोफ्रा आर्चर
- महीश तीक्षणा
- वानिंदु हसारंगा
पढ़ें ये खबरें
- Asia Cup 2025 Points Table : सुपर 4 में इन 4 टीमों की हुई एंट्री, श्रीलंका की जीत के बाद ऐसी है प्वाइंट टेबल
- नालंदा में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, मृतक के बेटे ने गांव के कुछ लोगों पर लगाया आरोप
- यूपी में मानसून पड़ा कमजोर: झमाझम नहीं अब टिप-टिप बरसेंगे बादल, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
- CG Morning News : राजधानी के कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम, GST और आत्मनिर्भर भारत को लेकर BJP की बड़ी कार्यशाला, अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन का नियमित परिचालन आज से, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संयुक्त मंच का धरना प्रदर्शन…राजधानी में आज
- MP Morning News: सीएम डॉ मोहन यादव का रीवा दौरा, 162 करोड़ के निर्माण कार्यों का करेंगे शिलान्यास, पीएम मोदी की डाक्यूमेंट्री सिनेमाघरों में निशुल्क, रक्तदान और सिकल सेल स्क्रीनिंग में MP देश में नंबर वन