IPL Mega Auction 2025: सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहे IPL 2025 मेगा ऑक्शन में सभी टीमें अपने स्क्वाड को मजबूत करने में जुटी हैं। राजस्थान रॉयल्स ने भी नीलामी में अपनी रणनीति का प्रदर्शन करते हुए कुछ बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। खास बात यह है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की टीम में वापसी हुई है।

राजस्थान रॉयल्स ने खरीदे ये बड़े खिलाड़ी
राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा। आर्चर 2021 के बाद एक बार फिर राजस्थान के लिए खेलते नजर आएंगे। इसके अलावा टीम ने श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्षणा को 4.40 करोड़ रुपये में और लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा को 5.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया।
पहले ही रिटेन किए थे 6 खिलाड़ी
इस बार बीसीसीआई ने टीमों को 6 खिलाड़ियों को रिटेन या राइट टू मैच (RTM) के तहत रखने की छूट दी थी। राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी से पहले ही अपने 6 प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था:
- संजू सैमसन – ₹18 करोड़
- यशस्वी जायसवाल – ₹18 करोड़
- रियान पराग – ₹14 करोड़
- ध्रुव जुरेल – ₹14 करोड़
- शिमरोन हेटमायर – ₹11 करोड़
- संदीप शर्मा – ₹4 करोड़
नीलामी में राजस्थान का बजट
राजस्थान रॉयल्स के पास नीलामी के लिए केवल ₹41 करोड़ का पर्स बचा था, क्योंकि उन्होंने पहले ही अपने 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था। इस बजट के साथ टीम को 19 और खिलाड़ियों को खरीदना है। अभी तक राजस्थान ने अपने 79 करोड़ के अधिकतम बजट का पूरा इस्तेमाल कर लिया है।
राजस्थान रॉयल्स का स्क्वाड (अब तक)
- संजू सैमसन
- यशस्वी जायसवाल
- रियान पराग
- ध्रुव जुरेल
- शिमरोन हेटमायर
- संदीप शर्मा
- जोफ्रा आर्चर
- महीश तीक्षणा
- वानिंदु हसारंगा
पढ़ें ये खबरें
- रावी नदी में बाढ़ आने से 40 और गांव डूबे, राहत कार्य शुरू
- बिहार में गुरुजी बने जल्लाद, झाड़ू लगाने से इंकार करने पर तोड़ा छात्र का पैर, थाने पहुंचा मामला
- उत्तर प्रदेश विधान भवन रक्षक संघ और सचिवालय का आम चुनाव संपन्न, महामंत्री अशोक कुमार यादव सहित सात प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए
- जम्मू कश्मीर वैष्णो देवी मंदिर के ट्रैक पर भूस्खलन: मृतकों में MP मंदसौर जिले के 2 लोग शामिल, दर्शन के लिए गए थे गांव के 7 श्रद्धालु
- Sonakshi Sinha की फिल्म Jatadhara में 90s की इस एक्ट्रेस की हुई एंट्री, मेकर्स ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी …