IPL Mini Auction 2026: आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन में 5 खिलाड़ियों के नाम की धूम रही है. इन खिलाड़ियों पर खूब पैसा बरसा है. सबसे महंगे बिकने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों में 2 विदेशी, जबकि 3 भारतीय शामिल हैं.

IPL Mini Auction 2026: आईपीएल 2026 के लिए आज अबू धाबी में मिनी ऑक्शन चल रहा है. कुल 350 खिलाड़ियों पर बोली लग रही है. 77 स्लॉट भरे जाना हैं. पहले सेट में आए ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने इतिहास रच दिया है. वो IPL इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. इस ऑलराउंडर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपए में खरीद लिया है. ग्रीन ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्हें केकेआर ने ही साल 2024 के सीजन में 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा था.

तूफानी ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर के बीच जबरदस्त बिडिंग दिखी, लेकिन आखिर में केकेआर ने बाजी मार ली. अब तक जो सबसे महंगे 2 खिलाड़ी बिके हैं. उन दोनों को ही केकेआर ने खरीदा है. यहां हम आपके लिए नीलामी के टॉप 5 सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं.

आईपीएल 2026 के टॉप 5 सबसे महंगे खिलाड़ी (IPL Mini Auction 2026 Summary Top five most expensive players)

1 – कैमरून ग्रीन

उम्मीद के अनुसार कैमरून ग्रीन पर सबसे बड़ी बोली लगी है. 3 बार की चैंपियन केकेआर ने उन्हें 25.20 करोड़ में खरीदा है. ग्रीन के लिए चेन्नई और केकेआर के बीच लड़ाई चली, लेकिन आखिर में केकेआर ने बाजी मार ली. हालांकि ग्रीन को 18 करोड़ रुपए ही मिलेंगे, बाकी के 7.20 करोड़ रुपए BCCI के वेलफेयर फंड में जमा करा दिए जाएंगे. एक नियम के तहत ये सब होगा.

2 – मथीशा पथिराना

श्रीलंका से आने वाले इस तेज गेंदबाज को केकेआर ने 18 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है. लखनऊ और दिल्ली के बीच 16 करोड़ तक बोली गई. यहां से दिल्ली आउट हुई, फिर केकेआर ने एंट्री मारी और 18 करोड़ में पथिराना को अपने साथ जोड़ा. पथिराना का बॉलिंग एक्शन दिग्गज लसिथ मलिंगा जैसा है और वो चेन्नई के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. आखिरी सीजन तक उन्हें चेन्नई में 13 करोड़ मिल रहे थे, लेकिन जैसे ही वो नीलामी में आए तो 3 टीमों लखनऊ, दिल्ली और केकेआर ने उनमें दिलचस्पी दिखाई. आखिरकार केकेआर ने बाजी मार ली.

3 – रवि बिश्नोई

इस लेग स्पिनर को 7.20 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स ने अपने साथ जोड़ा है. बिश्नोई को पिछले सीजन लखनऊ की टीम ने रिलीज कर दिया था. जैसे ही वो नीलामी में आए तो उनमें राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने दिलचस्पी दिखाई. काव्या मारन ने 7 करोड़ तक की बोली लगाई, लेकिन फिर वो हट गईं और आरआर ने 7.20 करोड़ में बाजी मार ली.

4 – वेंकटेश अय्यर

पिछले सीजन केकेआर के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को आरसीबी ने 7 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ लिया है. इसका मतलब ये है कि वो विराट कोहली के साथ आरसीबी को लगातार दूसरी बार खिताब दिलाने की कोशिश करेंगे. ये वही अय्यर हैं, जिन्हें पिछले सीजन केकेआर ने 23.75 करोड़ में खरीदा था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H