IPL 2026 Mini Auction: इंडियन प्रीमियर लीग अपने 19वें सीजन की दहलीज पर है. आईपीएल 2026 के लिए 16 दिसंबर को खिलाड़ियों की नीलामी होने जा रही है. जिसमें कुल 350 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी और 77 स्लॉट भरे जाएंगे. इस बार मिनी ऑक्शन हो रहा है. सभी की नजर इस बात पर टिकी है कि सबसे बड़ी बोली किस खिलाड़ी पर लगेगी. इस रेस में कैमरून ग्रीन, लियाम लिविंगस्टोन, लुंगी एनगिडी और वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ियों के नाम सबसे आगे हैं. हम यहां आपके लिए मिनी ऑक्शन के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं. यहां ये भी जानेंगे कि आखिर मेगा और मिनी ऑक्शन में क्या अंतर है…

दरअसल, आईपीएल में 2 तरह के ऑक्शन होते हैं. पहला मेगा और दूसरा मिनी. मेगा ऑक्शन हर 3 में एक बार होता है, जबकि उसके बीच 2 साल मिनी ऑक्शन रखा जाता है. इस बार IPL 2026 Mini Auction 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने जा रहा है, जिसमें अब महज कुछ ही घंटे बचे हैं. सभी 10 टीमें तैयारी कर चुकी हैं. अब लाइव एक्शन का इंतजार है.
मेगा ऑक्शन और मिनी ऑक्शन में अंतर जानिए
अब सवाल है कि आकिर मेगा ऑक्शन और मिनी ऑक्शन में क्या अंतर है. सबसे पहले बात मेगा ऑक्शन की, जिसमें टीमें ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. इनमें 5 कैप्ड और 1 अनकैप्ड खिलाड़ी रहता है, जबकि मिनी ऑक्शन में टीमों के पास पहले से मजबूत कोर होता है. स्लॉट कम होते हैं, इसलिए वो अपनी जरूरत के हिसाब से ही खिलाड़ी खरीदती हैं. यही वजह है कि मिनी ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों पर चौंकाने वाली बोली लगती है. आखिरी दफा 2024 में मिनी ऑक्शन हुआ था और उस सीजन सबसे बड़ी बोली मिचेल स्टार्क पर लगी थी.
आईपीएल मिनी ऑक्शन के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन?
आईपीएल मिनी ऑक्शन के इतिहास में मिचेल स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. उन्हें IPL 2024 के मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. इसी सीजन पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ दिए थे, जो दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने.
IPL मिनी ऑक्शन के अब तक सबसे महंगे प्लेयर्स
मिचेल स्टार्क (2024)- कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ में खरीदा था.
पैट कमिंस (2024)- सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ दिए थे.
सैम करन (2023)- पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ में खरीदा था.
कैमरून ग्रीन (2023)- मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ खर्च किए थे.
बेन स्टोक्स (2023)- चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ लुटाए थे.
क्रिस मॉरिस (2021)- राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ में खरीदा था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



